मध्यप्रदेश: वैसे आपने अक्सर सुना होगा कि अगर बेटियां कुछ गलती करे तो मां-बाप उसे छुपा देते हैं. कई बार बेटियों को सजाना हो इसके लिए मां-बाप उल्टा ससुराल वालों पर ही इल्जाम लगा देते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश से जो मामला सामने आया है उसने सबको हैरान कर के रख दिया है.
यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए अपने पति को कार में गला घोट कर मार दिया जिसके बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी को उसके करने की सजा दी है. पिता ने अपनी बेटी को जेल पहुंचा दिया है और जो गलती बेटी ने किया है उसकी सजा मिले इसके लिए पिता ने पूरी जोर लगा दी है.
दमाद के हत्यारे बेटी और उसके प्रेमी को ससुर ने दिलाई सजा,मध्यप्रदेश से सामने आया यह अनोखा मामला
मध्यप्रदेश में एक प्यार में पागल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी रचाने के लिए पहले उसके पति को दोस्त बनाया. पति को दोस्त बनाने के बाद उसने सबसे पहले उसके पति का भरोसा जीता. जब पति का भरोसा जीत लिया उसके बाद 1 दिनों से कार में बिठाकर गमछा से जबरदस्ती उसका गला घोटने लगा.
लड़की का पति बार-बार बोल रहा था अगर तुम दोनों साथ रहना चाहते हो तो मैं कुछ नहीं बोलूंगा और तुम दोनों की शादी करा दूंगा लेकिन अपराधियों ने उसकी एक बात नहीं सुनी. उसको मार कर बीहड़ के इलाके में फेंक दिया.
दमाद के हत्यारे बेटी और उसके प्रेमी को ससुर ने दिलाई सजा,मध्यप्रदेश से सामने आया यह अनोखा मामला
आरोपियों ने सबसे पहले लड़की के पति को मार कर उसे बीहड़ इलाके में जलाया और उसके बाद उसके बच्चे हुए शव कोचंबल नदी में फेंक दिया.मोनू भदौरिया जिसकी उम्र 25 साल 3 फरवरी को लापता हुआ और उनके पिता रघुवर सिंह भदौरिया ने 10 फरवरी को भिंड जिले के गोहद चौराहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.
Also Read:8Gb RAM और 50Mp तगड़े कैमरे वाला Xiaomi स्मार्टफोन ने कराई Vivo और Oppo की हार,देखे
मोनू के पिता ने बताया कि उसका बेटा काफी लंबे समय से गायब हो गया है. मोनू के अंतिम लोकेशन गोहद चौराहा पर मिली लेकिन उसके गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाने के बाद उसको खोजना पुलिस के लिए इतना आसान नहीं था. यह गुत्थी लगातार तू नाश्ते के बजाय उलझने ज्यादा ही थी.
लड़की के पिता ने सीसीटीवी में दामाद के पीछे बेटी के प्रेमी अनुराग को देखा। यहीं से पुलिस को क्लू मिला। जांच में इन दोनों के प्यार के चर्चे की बात सामने आई। और फिर प्रेमी-प्रेमिका सलाखों के पीछे जा पहुंचे। वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद 15 फरवरी को परिवारवालों के सामने माेनू की पत्नी ने पूरी साजिश को बयां कर दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी को पुलिस तलाश रही है।