मध्य प्रदेश के खंडवा में चरित्र पर शक करने की वजह से भाई-बहन को बुरी तरह से पीटा गया. लोगों ने दोनों को बीच रोड पर पेड़ से बांधकर कोड़े मारे और दोनों गिड़गिड़ा कर कहते रहे कि वह दोनों भाई बहन हैं. महिला का पति भी फोन पर कहता रहा कि दोनों भाई बहन है लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और 1 घंटे तक उन्हें मारते रहे.
1 घंटे बाद जब पुलिस आए तो पुलिस ने दोनों भाई बहन को छुड़ाया. आप बता दें कि यह घटना गुरुवार को पीपलोद के बांदा गांव की हुई जो कि शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज की गई. अब बता दें कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार झाड़ी खेड़ा का ज्ञान लाल बांदा गांव में अपनी बहन कलावती से मिलने गया था और बहन घर में अकेली थी तभी कुछ लोगों ने सोचा कि नया शब्द महिला से मिलने आया है. उसके बाद वहां पर लोगों ने भी हटा दिया और दोनों को घर से बाहर खींचकर लाए.
MP से सामने आई शर्मनाक घटना:भाई-बहन को पेड़ से बांधकर मारे कोड़े,चरित्र पर शक करने के बाद मारे कोड़े
दोनों को चरित्र पर शक करने की वजह से पेड़ से बांधकर 1 घंटे तक लकड़ी और घोड़े से पीटते रहे.इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस के जवान यहां हैं जिसके बाद उन्हें छुड़ाया. ज्ञान लाल पुलिस को जानकारी दिया कि वह ड्राइवरी करता है.
Also Read:MP News:इंदौर मंदिर विध्वंस आंदोलन के आगे झुके सीएम शिवराज, कहा- फिर वहीं बनेगा मंदिर
पति भी फोन पर लगातार कहता रहा कि दोनों भाई बहन है लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और भीड़ लगातार उन पर कोड़े बरसाते रहे. आपको बता दें कि भीड़ ने उन पर इतने कोड़े बरसाए के दोनों आदमी बड़े हो गए और बाद में पुलिस ने उन्हें छुड़ाया.