‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें ‘विवाह’ फिल्म में शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश अब अपने ग्लैमरस अंदाज से नेटीजन्स का दिल जीत रही हैं क्या आपको फिल्म ‘विवाह’ में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली बनीं छुटकी याद है? यह छुटकी अब बेहद ग्लैमरस हो चुकी है और अपनी अदाओं से सबके होश उड़ा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर की साली और अमृता राव की बहन बनी थीं।‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। फिल्म में सीधी-साधी दिखने वाली नटखट छुटकी की शरारतों ने दर्शकों का मन मोह लिया था। इसके आलावा फिल्म में अनुपम खेर और आलोक नाथ जैसे कई कलाकार थे, जिन्होंने अपनी दमदार ऐक्टिंग से फिल्म की सफलता में चार चांद लगा दिए थे। लेकिन इसी फिल्म में एक ऐसा किरदार था, जो सबके दिलों में बस गया था।
अपने लुक से सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरती है अमृता
‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। अपने लुक से सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरती है अमृता ‘विवाह’ फिल्म का हर एक किरदार दर्शकों को पसंद आया था, जिनमें से एक किरदार है- छुटकी, जिसे एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने निभाया था। अब छुटकी उर्फ अमृता प्रकाश पहले जैसी नहीं हैं, उनका लुक काफी बदल गया है। वे इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें अब पहली नजर में पहचानना भी किसी के लिए मुश्किल होगा। ‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। चुटकी यानी अमृता प्रकाश जब ‘विवाह’ फिल्म में नजर आई थीं, तब वह केवल 19 साल की थीं लेकिन अब वह 35 साल की हो चुकी हैं। अमृता अपने सेक्सी लुक्स से सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं। फिल्म में भले ही सांवली-सलोनी और एकदम देहाती लुक में दिखी हों, पर असल जिंदगी में वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं।
‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें
यह भी पढ़े :- तारक मेहता के पुराने तारक मेहता ‘शैलेश लोढ़ा’ की पत्नी हैं हुस्न की परी, उसकी हॉटनेस के सामने सबकी पहली पसंद Babita Ji भी…
ऑनस्क्रीन बहन अमृता राव को कड़ी टक्कर देती हैं अमृता प्रकाश
ऑनस्क्रीन बहन अमृता राव को कड़ी टक्कर देती हैं अमृता प्रकाश अमृता प्रकाश फैशन और स्टाइल के मामले में अपनी ऑनस्क्रीन बहन अमृता राव को कड़ी टक्कर देती हैं। ‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। अमृता प्रकाश ऐसे तो राजस्थान की रहने वाली हैं लेकिन उनका परिवार काफी समय पहले मुंबई में शिफ्ट हो गया था। विवाह’ फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी लगी और इसके किरदारों से भी दर्शकों को खास जुड़ाव महसूस हुआ। फिल्म में समाज की खूबसूरत झलक मिली, इसलिए फिल्म का हर एक किरदार खास नजर आया। अमृता प्रकाश को सूरज बड़जात्या। ‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। अमृता ने ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी आर फैमिली’, ‘ना जाने कब से’ जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है.अमृता को फिल्म ‘विवाह’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।
‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें
यह भी पढ़े :- चंदू चाय वाले की वाइफ की खूबसूरती और हॉटनेस के आगे फ़ैल है बॉलीवुड हसीनाएं, तस्वीरें देखने से पहले जरा थाम लें दिल
असल जिंदगी में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश हैं अमृता प्रकाश
‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। असल जिंदगी में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश हैं अमृता प्रकाश बता दे की फिल्म विवाह में निभाए छोटी के किरदार ने उनके करियर की कायापलट ही कर दी। अमृता प्रकाश ने मात्र 4 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी शुरुआत विज्ञापनों से हुई। एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अमृता प्रकाश ने करीब 50 बड़े विज्ञापनों में काम किया। जब 9 साल की हुईं तो अमृता प्रकाश ने टीवी की दुनिया में कदम रखे। ‘विवाह’ फिल्म की शाहिद कपूर की साली छुटकी अब हो गई हैं बेहद बोल्ड और हसींन देखें छुटकी की तस्वीरें। अमृता प्रकाश अब 35 साल की हैं, लेकिन जब ‘विवाह’ में काम किया था, तब वे महज 19 साल की थीं। वे फिल्म में सामान्य परिवार की एक नटखट लड़की के किरदार में थीं जो 2 चोटियों में बड़ी सीधी-साधी लगती है, पर असल जिंदगी में वे काफी मॉडर्न और स्टाइलिश हैं।