मार्च के महीने के अंत में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है. देश में एक बार फिर से गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.
इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि 3 से 5 दिन के अंदर भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में 5 डिग्री से 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही अलर्ट जारी किया है कि इस दौरान हीटवेव भी चलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
भारत में पड़ने वाली है भयंकर गर्मी,ईन राज्यों में चलेगी लू,IMD ने जारी किया अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
Also Read:MP News:इंदौर मंदिर विध्वंस आंदोलन के आगे झुके सीएम शिवराज, कहा- फिर वहीं बनेगा मंदिर
भारत के मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान एकदम साफ रहने वाला है और मौसम शुष्क रहने वाला है.