Maruti Suzuki Jimny का डैशिंग लुक देखकर Mahindra Thar के छूटे पसीने, लग्जरी फीचर्स से होगी भरपूर, भारतीय वाहन बाजार का एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में लगातार नई-नई एसयूवी लांच हो रही हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी अपनी एक नई 5-डोर एसयूवी को बाजार में उतारा है। इस एसयूवी का नाम कंपनी ने मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर रखा है। यह एक ऑफ रोड एसयूवी होने वाली है।
इसे कंपनी ने अभी हाल ही में सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश किया था। वहीं कंपनी ने इसे रिवील करने के साथ ही इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया था। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि इसे अब तक 15 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
जनवरी से धड़ल्ले से शुरू हुई SUV की बुकिंग
इस नई ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू कर दी गई थी। पहले इसे बुक करने के लिए कंपनी ने 11 हजार रुपये को टोकन अमाउंट रखा था। लेकिन भारी डिमांड होने के कारण इसकी बुकिंग अमाउंट को बढ़ा दिया गया था। अब इसे बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट तय की गई है। आप इसकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन करा सकते हैं।
Maruti Suzuki Jimny में मिलेगा ये दमदार इंजन
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर में कंपनी ने 1.5 लीटर का K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है। इस इंजन की क्षमता 101 बीएचपी का अधिकतम पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा। इस ऑफ रोड एसयूवी में कंपनी 2 व्हील ड्राइव हाई, 4 व्हील ड्राइव हाई और 4 व्हील ड्राइव लो का विकल्प भी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़े:- Maruti Suzuki जल्द मार्केट में उतारने जा रही अपनी Grand पेशकश, 7 सीटर सेगमेंट में होगी खास, XUV 700 से होगा जंगी मुकाबला
Maruti Suzuki Jimny इन फीचर्स से होगी भरपूर
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करने वाली है। इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, आर्कमिस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन ऑफ रोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny 5 door की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन इसके जल्द बाजार में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़े:- अपनी सपनो की कार Tata Nano को घर लाइये मात्र 50 हजार रुपयों में, जानिए इस सुनहरी डील की पूरी डिटेल
कंपनी इन किफायती दामों में देगी नयी Maruti Suzuki Jimny
उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12 लाख रुपये रखेगी और इसके मई 2023 में बिक्री पर जाने की संभावना है. इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ माना जा रहा है।