Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam रुद्राक्ष न धारन करे ये लोग रुष्ट हो जाएंगे बाबा महादेव, जान लीजिये इसके नियम सनातन धर्म में रुद्राक्ष (Rudraksh) की माला को काफी महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि रुद्राक्ष का निर्माण भगवान शंकर (Lord Shiva) के आंसुओं से हुआ है, इसलिए इसे महादेव का आभूषण भी माना जाता है. मान्यता है कि रुद्राक्ष की माला धारण करने से कई तरह के शारीरिक और मानसिक लाभ हासिल होते हैं. हालांकि इसे मनमर्जी से हर कोई धारण नहीं कर सकता. इसे पहनने के कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनके बारे में हमें जान लेना चाहिए वरना अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती.
ये लोग न धारण करें रुद्राक्ष These people should not wear Rudraksh
यह भी पढ़े : Rare And Antique Old Coins Sell जवाहरलाल नेहरू वाला 5 रूपये का सिक्का आप को दिला सकता है 21 लाख रूपये
मांसाहार का सेवन करने वाले meat eaters
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक जो लोग मांसाहार का सेवन करते हैं, उन्हें रुद्राक्ष (Rudraksha) धारण नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने पर रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाता है, जिसके चलते परिवार को अनेक संकटों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग अगर रुद्राक्ष पहनना ही चाहते हैं तो उन्हें पहले स्मोकिंग नॉन-वेज भोजन का त्याग कर देना चाहिए.
Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam रुद्राक्ष न धारन करे ये लोग रुष्ट हो जाएंगे बाबा महादेव, जान लीजिये इसके नियम
श्मशान घाट में जाते वक्त while going to the crematorium
श्मशान घाट में रुद्राक्ष (Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam) पहनकर जाना अशुभ माना जाता है. इसलिए आप जब भी किसी की मृत्यु होने पर श्मशान घाट जाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि रुद्राक्ष की माला को घर पर ही उतार जाएंगे. अगर भूलवश आप पहनकर चले भी गए तो श्मशान घाट ें प्रवेश से पहले उसे उतारकर जेब में जरूर रख लें.
सोते समय न पहनें रुद्राक्ष Do not wear Rudraksh while sleeping
रात को सोते समय रुद्राक्ष (Rudraksh) को हमेशा उतार देना चाहिए. आप इसे उतारकर अपने सिरहाने या तकिए के नीचे रख सकते हैं. ऐसा करने से रात में बुरे सपने दूर रहते हैं और नींद भी अच्छी आती है. जिन लोगों को रात में डर सताता है, उन्हें भी रुद्राक्ष के सिरहाने होने से फायदा मिलता है.
यह भी पढ़े : माता वैष्णो देवी की फोटो वाले 5 और 10 रुपये के ये खास सिक्के 10 लाख रुपये में बिक रहे है, जानिए कैसे ?
बच्चे का जन्म होने पर at the birth of a child
सनातनत धर्म की मान्यताओं के अनुसार अगर किसी स्त्री को रुद्राक्ष (Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam) धारण करने की सलाह दी गई है तो बच्चे का जन्म होने पर सूतक काल खत्म होने तक उसे रुद्राक्ष उतार देनी चाहिए. यही नहीं, जिस जगह पर नवजात बच्चा और उसकी मां हो, वहां पर भी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को नहीं जाना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. बैतूल समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.