अयोध्या जैसे शहर का रहने वाला 19 साल का एक साधारण कद-काठी का लड़का ऋषि कैसे बन गया सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का विजेता। उनकी अयोध्या की गलियों से निकलकर ‘इंडियन आइडल’ के मंच तक पहुँचने की जर्नी आसान नहीं थी। हालाँकि उन्होंने ऑडीशन के बाद ही दर्शकों से लेकर जजों तक के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली थी
ऋषि सिंह ने न सिर्फ इंडियन आइडल जीत बल्कि जीत लिया देश वासियो का दिल
Read ALSO: 18 साल की हुई रवीना टंडन की बेटी राशा, लहंगा पहन बनी परम सुंदरी,लगती है माँ की कार्बन कॉपी
मगर आपने अक्सर ऐसा सुना होगा की, ये जरुरी नहीं, किसी कहानी की शुरुआत और अंत जितना अच्छा हो उसका बीच का सफर भी उतना ही आसान हो। आमतौर पर लोगों को सफलता के पीछे का कड़ा संघर्ष नजर नहीं आता है। ऋषि के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्हें भी इस शो की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
ऋषि सिंह ने न सिर्फ इंडियन आइडल जीत बल्कि जीत लिया देश वासियो का दिल
शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट भी थे जिन्होंने अपनी उम्दा गायिकी से न सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि ऋषि को भी कड़ी टक्कर दी। देबोस्मिता रॉय, चिराग कोतवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह ऐसे ही कंटेस्टेंटस है जिन्होंने शो के दौरान कई मौकों पर ऋषि सिंह के पसीने छुड़ा दिए। 7 महीने तक चले इस शो में कई ऐसे मौके आए जब ऐसा लगने लगा मानों आज तो ऋषि शो को अलविदा ही कह देंगे।
लेकिन इसके बाबजूद भी ऋषि ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपना और अपने परिवार का सपना पूरा किया बल्कि देश-दुनिया में पुरे उत्तरप्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इंडियन आइडल से उन्हें बेसुमार दौलत शोहरत तो मिली ही साथ में उन्हें देश की जनता का भरपूर प्यार भी मिला है। ऋषि सिंह को ‘इंडियन आइडल 13 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती मारुति ब्रिजा भी मिली है।
इतना ही नहीं इस जीत के बाद ऋषि को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। इंडियन आइडल 13 का खिताब जीतने के बाद ऋषि जल्द ही वर्ल्ड टूर पर जाएंगे। इस टूर में उनके साथ टॉप छह कंटेस्टेंट्स भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि इस जीत के बाद ऋषि यहीं नहीं रुकेंगे, उनका सपना है कि वह विदेश में म्यूजिक की पढ़ाई करें। और म्यूजिक वर्ल्ड में अपने ज्ञान का विस्तार करेंगे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल म्यूजिक सीखने की प्लान तक बना रखा है। गौरतबल है कि ऋषि सिंह की जीत पर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही उनके जीत को लेकर पूरे अयोध्या में जश्न का माहौल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऋषि सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी।
बता दें की इंडियन आइडल 13 के विजेता बनकर लौटे ऋषि सिंह ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान योगी जी ने ऋषि की जमकर तारीफ की और विजेता ट्रॉफी लेकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि ने बताया था कि उन्हें न सिर्फ उनके अयोध्या, बल्कि पूरे देश से उनके फैंस का सपोर्ट मिल रहा है। लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे है। खासकर उनके होमटाउन की उनपर विशेष कृपा रही है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अयोध्या और यूपी का सम्मान रख पाया हूं। उन्होंने आगे कहा अरिजित सिंह मेरे रोल मॉडल हैं। मैं शुरू से उन्हें फॉलो करता आया हूं। और उन्हीं की तरह अपनी मेहनत और लगन से सफल होना चाहता हूँ।