Sariya Cement Rate: सरिया सीमेंट रेट में दिखी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, अब कुछ ही पैसो में बनेगा आपके सपनो का आशियाना, यहाँ देखे आज का ताजा रेट। इस समय सरिया और सीमेंट दोनों के भाव में काफी गिरावट आई हुई है. ऐसे में यदि आप घर बनाने के लिए इनके भाव गिरने का इंतजार कर रहे थे तो यह शायद सही समय है.
ये भी पढ़े- लाखो दिलो की धड़कन बनी Yezdi की ये धांसू बाइक, कतई जहर लुक और जबरदस्त फीचर्स से Royal Enfield को पिलाएगी घाट घाट का…
सरिया सीमेंट के दामों में गिरावट देखने को मिली है
कहा जाता है कि घर बनाना आसान काम नहीं है. आसान इसलिए नहीं है क्योंकि घर बनाने में लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, उनके दाम आसमान छू रहे होते हैं. सबसे जरूरी है ईंट, सरिया और सीमेंट. ईंटों के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता, लेकिन सीमेंट और सरिया के भाव बड़ी जल्दी बदलते हैं. फिलहाल सीमेंट और सरिया दोनों के ही भाव गिर चुके हैं. ऐसे में यदि आप घर बनाने के लिए इसी का इंतजार कर रहे थे तो सही समय आ गया है.
मकान बनाने वाली चीजों के रेट अस्थिर रहते है
मकान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री सरिया और सीमेंट के दाम समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं. पिछले 6 महीनों में ही स्टील के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक गिर गए हैं. ऐसे में आपका मकान बनाने पर लगने वाला खर्च कम हो जाएगा. अगर आप भी अपने सपनो का घर बनाना चाहते है तो जल्दी कीजिये क्योकि अभी सरिया सीमेंट के दामों में गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते लॉक डाउन में बढे रेट अब हो रहे है कम।
सरिया सीमेंट रेट में दिखी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, अब कुछ ही पैसो में बनेगा आपके सपनो का आशियाना, यहाँ देखे आज का ताजा रेट
जानिए रिपोर्ट्स के मुताबिक सरिया और सीमेंट का ताजा रेट
ताजा जानकारी के मुताबिक, घर मकान में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है. ऐसे में अगर आप इस समय घर बनाने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है. वहीं अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है. वहीं सरकार सरियों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लेती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है.
सरिया सीमेंट रेट में दिखी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, अब कुछ ही पैसो में बनेगा आपके सपनो का आशियाना, यहाँ देखे आज का ताजा रेट
सीमेंट
2020 में 355, 2021 में 355 अप्रैल 2022 में 410 और ताजा दाम 360 से 370 रुपये।
सरिया
2020 में 44000 से 45000, 2021 में 52000 से 55000 और अप्रैल 2022 में 72000 से 75000 रुपये और ताजा दाम 56125 रुपये टन।
ये भी पढ़े- पहाड़ जैसी बैटरी पावर और DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी वाला Motorola का धांसू स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स देख खरीदने वालो की लगी भीड़
सरिया का रेट पल भर में बदल जाता है, यह अनुकूल नहीं रहता
मकान की मजबूती के लिए सरिया सबसे जरूरी चीजों में से एक है. इसकी कीमतों में बदलाव अक्सर होता रहता है. आज आपको सरिया जिस रेट पर मिल रहा है हो सकता है कल उसकी कीमतें बढ़ जाए. लेकिन इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है. ऐसे में आपको मकान का काम शुरू करने से पहले अपने लोकल मार्केट में इसकी कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.
<p>The post सरिया सीमेंट रेट में दिखी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, अब कुछ ही पैसो में बनेगा आपके सपनो का आशियाना, यहाँ देखे आज का ताजा रेट first appeared on Gramin Media.</p>