Real Heavy Driver इस तेज बहती नदी में लड़के ने उतार दी पल्सर बाइक, कर ली पूरी नदी तहर पार, वीडियो देख आप की भी रूह काप जाएगी सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियोज (Social Media Viral Videos) देखने को मिल जाते हैं. खासकर ड्राइवरों के. कुछ लोग होते हैं जो ऐसे गाड़ी चलाते हैं जिसे देख हर किसी का दिमाग हिल जाता है. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. एक लड़के ने अपनी पल्सर गाड़ी को ऐसे दौड़ाया है कि हर कोई सन्न रह गया.
इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर ट्विटर, एक वीडियो काफी देखा जा रहा
यह भी पढ़े : यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदने की मची लूट, आप भी जल्दी करे कही चूक न…
इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर ट्विटर, एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़के ने हेवी ड्राइवर वाला काम किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ पुल है. पुल का दूसरा सिरा दूर है. बीच में एक नदी है. नदी में पानी बह रहा है. लड़का बाइक उठाता है और उसे पानी में उतार देता है. इसके बाद वो नदी के चक्कर लगाकर बाइक को पुल के दूसरे सिरे तक ले जाता है. वीडियो जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया. सबकी सांसें थम गईं.
पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…
Real Heavy Driver इस तेज बहती नदी में लड़के ने उतार दी पल्सर बाइक, कर ली पूरी नदी तहर पार, वीडियो देख आप की भी रूह काप जाएगी
Real Heavy Driver इस तेज बहती नदी में लड़के ने उतार दी पल्सर बाइक, कर ली पूरी नदी तहर पार, वीडियो देख आप की भी रूह काप जाएगी वीडियो देख लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कुछ इसे दिलेरी बता रहे हैं तो कुछ बेवकूफी. कुछ ने कहा कि ये लड़के का रोज का काम है, तभी इतनी बेफिक्री के साथ बाइक को नदी में उतार दिया. एक ने लिखा कि या तो ये लड़का पूरे रास्ते को जानता है या फिर ये कोई नया खिलाड़ी है.’
वीडियो देख लोग अलग-अलग कमेंट
View this post on Instagram
हेवी ड्राइवरों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल
यह भी पढ़े : इस महिला का आइसक्रीम बंनाने का देशी जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा भी हुए फ़ैल, आप भी वायरल वीडियो देख हो जाओगे नतमस्तक, परिवार के…
Real Heavy Driver इस तेज बहती नदी में लड़के ने उतार दी पल्सर बाइक, कर ली पूरी नदी तहर पार, वीडियो देख आप की भी रूह काप जाएगी इससे पहले भी ऐसे ही कई हेवी ड्राइवरों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक स्कूटी चलाते लड़के का वीडियो भी काफी देखा गया था जो एक स्कूटी पर 8 दोस्तों को बैठाकर ले जा रहा था. अगर आपने वो वीडियो ना देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. लोग तो इस लड़के के वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.