रतन टाटा की आन बान शान मिनी SUV Tata Nano अब आ रही है वापस, अब घर ले जाये आल्टो से भी कम कीमत में Tata Nano Electric लंबे समय से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि टाटा मोटर्स अपनी सबसे छोटी कार टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लाएगी या नहीं. सूत्रों के हवाले से अब ये जानकारी मिली है कि कंपनी लोगों के बजट में आने वाली लखटकिया कार नैनो के मौजूदा प्लेटफॉर्म में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के हिसाब से बदलाव और टायर के अलावा नए सस्पेंशन के साथ छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस पूरे मामले पर टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है.
रतन टाटा की आन बान शान मिनी SUV Tata Nano अब आ रही है वापस, अब घर ले जाये आल्टो से भी कम कीमत में
यह भी पढ़े : New Maruti Eeco 2023 घर ले जाये सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, नये लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी Ertiga और Bolero
केबिन में मिलेगी ज्यादा जगह Will get more space in the cabin
इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली टाटा नैनो के केबिन में कंपनी स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा लेगरूम दे सकती है, कहने का मतलब इस कार का व्हीलबेस बढ़ाया जा सकता है. गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल बहुत डिमांड में हैं और नैक्सॉन ईवी से लेकर टिगोर ईवी और हालिया लॉन्च कंपनी की सबसे सस्ती टिआगो ईवी की मांग काफी ज्यादा दर्ज की जा रही है. अप्रैल से नवंबर 2022 के बीच कंपनी ने कुल 24,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें देश में बेच ली हैं.
रतन टाटा की आन बान शान मिनी SUV Tata Nano अब आ रही है वापस, अब घर ले जाये आल्टो से भी कम कीमत में
यह भी पढ़े : Made In India 7 सीटर Maruti Ertiga कार पुरे मार्केट पर कर रही है राज, इस सस्ती MPV के लुक और फीचर्स के सामने…
अगले 5 साल में आएंगी 10 ईवी 10 EVs will come in next 5 years
फिलहाल टाटा मोटर्स सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध करा रही है, इनमें नैक्सॉन ईवी, टिआगो ईवी, टिगोर ईवी और फ्लीट सेगमेंट के लिए एक्सप्रेस-टी ईवी शामिल हैं. आने वाले 5 साल में टाटा मोटर्स 10 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है और इसी राह में कर्व और अविन्या नामक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भी कंपनी पेश कर चुकी है. टाटा नैनो इलेक्ट्रिक भी इसी प्लान का एक अहम हिस्सा होगी और इसकी कीमत बहुत आकर्षक होने के कयास लगाए जा रहे हैं.