जगदलपुर, 06 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिली थी जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में गठित टीम द्वारा माल-मुल्जिम की पतासाजी लगातार की जा रही थी। इस दौरान सोमवार को चोरी के आरोपित बनश्याम कश्यप उर्फ हरेन्द्र निवासी ग्राम करपावंड को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित ने पूछताछ करने पर बताया कि आरोपित मोटरसाइकिल रिपेरिंग दुकान खोला था, जिसे वर्ष 2021 के पूर्व बंद कर दिया और वर्ष 2022 में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल और महारानी अस्पताल परिसर व वर्ष 2023 में दलपत सागर लाईलैण्ड से अलग-अलग मोटरसाइकिल की चोरी कर अपने घर करपावंड में छुपाकर रखना बताया। जिसे आरोपित के निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पर रवाना किया गया है।