मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में बारिश होने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. आपको बता दें कि भोपाल खरगोन सुजालपुर में शनिवार को आंधी आंधी के साथ बरसात हुई.
एक तरफ जहां गेहूं कटने के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. गेहूं की फसल बर्बाद होने से किसानों की चिंता एक बार फिर से बढ़ने लगी है.
मध्यप्रदेश के इन जिलों में गिरे ओले,आज भोपाल सहित इन जिलों में होगा पानी
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के 10 जिलों में फिर से बारिश होगी. ओले गिरने का भी आदेश जारी किया गया है. बारिश होने से फसल खराब हो रही है और किसानों की परेशानियां भी बढ़ गई है.
Also Read:MP में फिर से बढ़ने लगा कोरोनावायरस का केस, भोपाल में 13,तो इंदौर में मिले 9 मरीज,जाने अपडेट
बारिश होने की वजह से खेतों में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और किसान एक बटे चिंता में डूब गए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है और एक तरफ जहां खेतों में फसल कटने के लिए तैयार थे वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से पूरी फसल गिर गई है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है. इतरा फ्लाइंग सेंट्रल छत्तीसगढ़ से साउथ तमिलनाडु की तरफ जा रही है और सेंट्रल एमपी पर चक्रवात हवाओं का घेरा है. यही वजह है कि एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है.