अब ना के बराबर आयेगा बिजली बिल, फ्री में चलेंगे AC, कूलर, और फैन, करनी होगा ये प्रोसेस…इस डिवाइस से फ्री हो जाएगी बिजली, घर की छत पर लगाए 15-20 सालों तक बिजली बिल की छुट्टी। जी हाँ यह एक ऐसा डिवाइस है जिसको अपने घर के छत पर लगाकर बिजली आने-जाने की झंझट के साथ बिजली बिल से भी छुटकारा मिल जायेगा। आइये जानते है इस डिवाइस का नाम और इसकी कीमत।
यह भी पढ़े- KTM के दुख दर्द बढ़ाने आयी Yamaha की MT15, स्मार्ट फीचर्स और तगड़े माइलेज से बनी नव जवानो की No.1 पसंद
अब बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा
बिजली का बिल हर दिन बढ़ता ही जाता है, और गर्मियों में तो बिजली जाने की समस्या भी बढ़ जाती है। साथ ही महंगाई भी हर दिन बढ़ती जा रही जिसके वजह से लोग ऐसे डिवाइसों की मदद ले रहे जिससे बिजली के बिल को कम किया जा सके या छुटकारा पाया जा सके। हम एक ऐसी डिवाइस की बात करे है जिसकी मदद से हर महीने आने वाले बिजली के बिल से मुक्ति पा सकते है। आइये जानते है इसके के बारें में।
यह भी पढ़े- जाह्नवी कपूर नहीं संभाल पायी अपनी बोल्ड ड्रेस, सबके सामने स्टेज पर हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखे वायरल वीडियो
ट्यूलिप टरबाइन
इस डिवाइस की इस समय पर बाजार में बहुत मांग है, जिसका नाम ट्यूलिप टरबाइन हैं। इस डिवाइस का इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जाता है। मतलब की इस डिवाइस से बिजली जनरेट करके अपने घर, ऑफिस या कहीं भी उसका उपयोग कर सकते है। इससे क्या होता है कि आप अपनी बनाई हुई बिजली का इस्तेमाल करने लगते है जिससे बिजली के कनेक्शन की जरुरत नहीं पड़ती, और बिजली के बिल की भी छुट्टी हो जाती है।
जानिए इस डिवाइस को लगाने का तरीका
इस डिवाइस को खाली मैदानो में, ऊंचे स्थानों पर लगाया जाता है, जैसे छत पर भी लगा सकते है। इस मशीन को ऐसा बनाया गया है कि जैसे इसमें पंख लगे हो और जब इन पंखों से हवा टकराती है तो यह पंख घूमने लगते हैं। जिससे बिजली पैदा होती है। इस तरह से यह बिजली बनाता है, और 15 से 20 सालों तक आराम से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
<p>The post अब ना के बराबर आयेगा बिजली बिल, फ्री में चलेंगे AC, कूलर, और फैन, करनी होगा ये प्रोसेस… first appeared on Gramin Media.</p>