अब किसानो को खेती करने में नहीं पड़ेगी Urea की जरुरत? अब ये नयी खाद बनेगी किसानो की उपज बढ़ाने की वजह, किसान खेत में अब यूरिया खाद का उपयोग नहीं करेंगे ? क्योंकि नये खाद ने यूरिया का खेल खत्म कर दिया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेती में उपयोग किया जाने वाली यूरिया खाद के खतरनाक परिणामों को देखते हुए अब सरकार यूरिया खाद के प्रयोग पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। सरकार यूरिया खाद का खेती में इस्तेमाल घटाने को लेकर कई सालो से विचार कर रही है परन्तु अब सरकार ने यूरिया खाद को धीरे-धीरे कम करने का मन बना लिया है।
यूरिया नाइट्रोजन युक्त खाद रहता है जो फसलों के विकास बृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज के वक्त में यूरिया के बिना खेती करना असंभव है। सभी फसलों में यूरिया की पूर्ति नही की जाती है तो फसल पीली पड़ने लगती है और फलस्वरूप पैदावार कम निकलती है जिस से किसान को अधिक नुक्सान होता है। लेकिन आज के समय में यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का अधिक प्रयोग किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- Sarso Ka Bhav: सरसो के दामों में शुरू हुआ उछाल, जानिए सरसो के नए ताजे रेट
सरकार ने लॉन्च किया नैनो यूरिया
किसानों के मन में यही सवाल है की, यूरिया नाइट्रोजन के स्थान पर कोनसी खाद का इस्तेमाल किया जाये। सरकार ने इसके लिए नैनो यूरिया लांच कि है जो इफको कंपनी का पेटेंट प्रोडक्ट है। सरकार का सुझाव यह ही की यूरिया खाद का इस्तेमाल कम करके उसकी स्थान नैनो यूरिया का इस्तेमाल करे।
यह भी पढ़े:- कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के है सपने तो अभी शुरू करे ब्लू ऑयस्टर मशरुम की खेती, देखते ही देखते बन जाओगे लखपति
नैनो यूरिया को मिल रहा बढ़ावा
सरकार नैनो यूरिया के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। यूरिया खाद पूरी तरह बंद नहीं होगा बस इसका उत्पादन कम किया जा सकता है। किसानो को चिंता करने की आवश्यकता नहीं यूरिया बंद नहीं कम होगा और इसके स्थान पर नैनो यूरिया उपयोग करे जो की सस्ती भी है। नैनो यूरिया किसानो के लिए वरदान साबित हो।
<p>The post अब किसानो को खेती करने में नहीं पड़ेगी Urea की जरुरत? अब ये नयी खाद बनेगी किसानो की उपज बढ़ाने की वजह first appeared on Gramin Media.</p>