New Maruti Suzuki Swift 2023 : Maruti Swift का न्यू Sporty लुक मार्केट में मचा रहा तांडव, ADAS टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज से बनी No.1 . देश की सबसे बड़ी वहां निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की टॉप सेलिंग हैचबैक कार में से एक स्विफ्ट जल्द ही नए अवतार में आ रही है। नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में स्पोर्टी लुक और डिजाइन के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। Maruti swift सबकी पहली पसंद बनी हुई है।
मारुती सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट कार में बेहतरीन लुक दिया है
New Maruti Swift स्पोर्ट में नया लुक देखने को मिल सकता है। Maruti Swift में ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। क्योंकि जिस टेस्ट की जा रही कार को स्पॉट किया गया है, वह एक रडार मॉड्यूल सेंसर से लैस थी। Maruti Suzukki Swift में लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है। मारुती सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स की सस्पेसिफिकेशन की जानकारी।
ये भी पढ़िए – नए अवतार में Hero Super Splendor आ रही मार्केट में तबाही मचाने, बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा के माइलेज से Hero, TVS की बढ़ाई मुश्किलें
मारुती सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट कार के अपडेटेड फीचर्स की डिटेल्स
Advance फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Swift में स्पोर्टी बंपर, 17 इंच के अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट और बम्पर के दोनों सिरों पर ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल सकते है। Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट्स, स्पोर्ट्स सीट्स, सीटों पर स्टाइलिश स्टिचिंग और एक मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ स्टीयरिंग व्हील जैसे जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – Maruti जल्द लांच करेंगी Ertiga का Facelift मॉडल, अमेजिंग लुक के साथ तूफानी फीचर्स और दमदार माइलेज से Innova को करेंगी धराशायी
मारुती सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट कार के पॉवरफुल इंजन की जानकारी
इंजन की बात की जाये तो Maruti Suzuki Swift स्पोर्ट में 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन 128 BHP की पावर और 235 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुती सुजुकी swift के इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।