मुनमुन दत्ता ने लगाया अपनी अदाओ से मजेदार तड़का देखते ही फ़िदा हुए लोग कहने लगे Wow…,तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के दीवाने ‘जेठालाल’ ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी फैंस भी हैं. सोशल मीडिया पर ‘बबीता जी’ काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस को फैंस के दिलों को जोर-जोर से धड़कने पर मजबूर कर देती हैं. शो में अपनी अदाकारी से मुनमुन लोगों का दिल जीत ही चुकी हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी वह फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media ) पर अपना एक डांस वीडियो शेयर कर ‘तबाही’ (Munmun Dutta dance in Tabahi Song) मचा दी हैं. उनके किलर डांस मूव्स को देख उनके फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.
तमन्ना भाटिया के डांस स्टेप्स को मुनमुन दत्ता ने किया कॉपी
दरअसल, मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बादशाह के ‘तबाही’ (Tabahi) गाने पर कातिलाना डांस मूव्स लगाते दिखाई दे रही हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने में मुनमुन दत्ता ने तमन्ना भाटिया के डांस स्टेप्स को कॉपी करती नजर आ रही हैं.
मुनमुन दत्ता ने लगाया अपनी अदाओ से मजेदार तड़का देखते ही फ़िदा हुए लोग कहने लगे Wow…
View this post on Instagram
यह भी पढ़िए: Bajaj Platina 110 ABS 65 हज़ार की कम कीमत पर चमचमाते लुक के साथ सनसनी फ़ैलाने हाज़िर है
वीडियो शेयर कर मुनमुन ने कही ये बात
मुनमुन दत्ता ने लगाया अपनी अदाओ से मजेदार तड़का देखते ही फ़िदा हुए लोग कहने लगे Wow…,वीडियो में मुनमुन लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘ये गाना और ये ड्रेस… इसको को पहनना मुझे इतना पसंद है कि मुझे इस मजेदार और फुट टैपिंग गाने पर थिरकना पड़ा, जो मैं लूप पर सुन रही हूं. शनिवार की रात घर पर ही धमाल करते हैं
मुनमुन ने शेयर की हाई थाई स्लिट गाउन में PICS
मुनमुन ने फैंस के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें लोग उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इनमें एक्ट्रेस को ब्लैक कलर के हाई थाई स्लिट गाउन में देखा जा रहा है, जिस पर ग्रीन सिक्वेंस लगे हुए हैं.
मुनमुन दत्ता ने लगाया अपनी अदाओ से मजेदार तड़का देखते ही फ़िदा हुए लोग कहने लगे Wow…
यह भी पढ़िए: iPhone 15 का हुआ बड़ा खुलासा जानते ही घबराने लगे लोग जानिए ऐसा क्या है
आपको बता दें कि इससे पहले मुनमुन ने अपने फैंस के साथ फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के गाने ‘धोलिडा’ पर नाचते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनका डांसिंग स्किल देखकर हर कोई हैरान था.