किसान ने लगाया खास जुगाड़, देखते ही देखते खड़ी फसल की कर दी कटाई, कला को देख इम्प्रेस हुए लाखो करोड़ो लोग, भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां किसान दिन-रात कड़ी मेहनत कर खेतों में तमाम तरह की फसलें (crops) पैदा करते हैं. इन दिनों गेहूं की कटाई का मौसम चल रहा है, जिसे काटने के लिए किसान तमाम तरह की मशीनों की मदद लेते हैं, जिसके बाद भी काफी समय लग जाता है।
हाल ही में गेहूं की कटाई का एक दिलचस्प वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े आराम से गेहूं की कटाई करता नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स ने जो देसी जुगाड़ अपनाया है, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
किसान का जुगाड़ वाला वीडियो हुआ तेजी से वायरल
तेजी से वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक किसान अपनी क्रिएटिविटी से एक अनोखे जुगाड़ यंत्र की मदद से पल भर में गेंहू की कटाई करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में किसान को जबरदस्त जुगाड़ से गेहूं की कटाई करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अचरज में पड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे किसान देसी अंदाज में गेहूं की कटाई कर रहा है, वो भी बड़ी तेजी से।
यह भी पढ़े:- गेहूं की रोटी खाना अब सबके बस की बात नहीं, बढ़ने वाले है गेहू के दाम, जानिए वर्ष 2023 की गेहू खरीद
लोगो ने किया काफी पसंद
Between tradition and modernity.
Harvest wheat. pic.twitter.com/gbv0oaFLyf— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 15, 2022
किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है, जिसकी मदद से झटके में फसल को काटती नजर आ रही है. यूं तो कुछ लोग ट्रैक्टर में यंत्र बांधकर गेहूं काटते नजर आते हैं, तो कुछ कंपाउंड मशीन से गेहूं काटते, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखा जा रहा देसी जुगाड़ वाकई कमाल का है, जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े:- Ladli Bahna Yojna Update: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि घोषित, जानिए किस दिन से नहीं भरे जायेगे फॉर्म
ट्विटर पर @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस कमाल के वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को पिछले साल 15 मार्च को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
<p>The post किसान ने लगाया खास जुगाड़, देखते ही देखते खड़ी फसल की कर दी कटाई, कला को देख इम्प्रेस हुए लाखो करोड़ो लोग first appeared on Gramin Media.</p>