मेगास्टार अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान हुए घायल, पसली में लगी चोट, सांस लेने में हो रही तकलीफ, फैन्स को लगा करारा झटका। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के समय घायल हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई है मेगास्टार अमिताभ बच्चन का डॉक्टर्स की निगरानी में ट्रीटमेंट चल रहा है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को चोट लगने के बाद फिल्म की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है।
अमिताभ बच्चन शूटिंग के समय लगी चोट
आपकी जानकारी के लिए बता दे superstar अमिताभ बच्चन ने इस हादसे के बारे में खुद सुचना दी है। amitabh bachchan ने बताया कि हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई है। ये हादसा एक एक्शन शॉट करते समय हुआ है। अमिताभ बच्चन को पसली में चोट लगी है। Megastar अमिताभ बच्चन के दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग को भी रोक दिया गया है। हैदराबाद के AIG अस्पताल में अमिताभ बच्चन का सीटी स्कैन किया है। चेकअप के बाद Amitabh Bachchan घर वापस आ गए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें पट्टी बांधकर आराम करने की सलाह दी है। अमिताभ बच्चन को ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे। जब तक Amitabh bachchan ठीक नहीं हो जाते तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया है।
ये भी पढ़िए – हरभजन सिंह की पत्नी दिखती है खूबसूरती का नूर, हॉटनेस के मामले में बड़ी से बड़ी हसीनाएं पड़ जाएंगी फीकी, खूबसूरती ने लगाई सोशल…
अभिताभ बच्चन के सभी फैंस बेहद दुखी है
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते है superstar अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो फिलहाल अपने घर जलसा में रेस्ट कर रहे हैं। बिग बी के लिए ये आसान नहीं है, क्योंकि अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं, जो अपने फैंस संग जुड़े रहना पसंद करते हैं। हर हफ्ते वो जलसा के बाहर अपने चाहनेवालों के सामने आते है। लेकिन चोट लगने की वजह से amitabh bachchan इस बार अपने फैंस से मिल नहीं पाए। अमिताभ ने सभी फैंस से गुजारिश की थी की कि वो जलसा के बाहर उनसे मिलने ना आएं, क्योंकि वो मिलने की हालत में नहीं है। महानायक Amitabh Bachchan को चोट लगने की खबर ने उनके तमाम चाहनेवालों को निराश कर दिया है। अमिताभ बच्चन के सभी फैंस बेहद दुखी हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार से लाखो दिलो पर राज कर दिया है।
ये भी पढ़िए – कमाल की खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी सना, खूबसूरती में सारा तेंदुलकर के छुड़ा देती है छक्के, हॉटनेस ने सोशल मीडिया में मचाई…
अमिताभ बच्चन को डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है
जानकारी के लिए बता दे अमिताभ बच्चन इस समय परेशानी से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है। मूव करने और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। पूरी तरह से ठीक होने में Amitabh Bachchan को अभी थोड़ा समय लग सकता है। उन्हें डॉक्टर्स द्वारा दवाइयां के रूप में कुछ पेन किलर्स भी दी हैं, ताकी उन्हें दर्द से थोड़ी राहत मिल सके। Amitabh Bachchan को इस तरह चोट लगना हर किसी के लिए काफी परेशान करने वाला है। अमिताभ संग हुए इस हादसे के बाद उनके सभी कामों और शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है, जब तक अमिताभ बच्चन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक फिल्म या शूटिंग से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा। amitabh bachchan ने अपने हर एक फिल्म के किरदार से लाखो दिलो पर कब्ज़ा कर लिया है।