मारुती सुजुकी वाहन निर्माता कंपनी है और मार्केट में इसकी एक से बढ़कर एक कार मौजूद हैं। वहीं मारुती ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई एसयूवी फ्रॉन्क्स को पेश किया। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी। वहीं जल्द ही इस एसयूवी की कीमत खुलासा भी कर दिया जाएगा।
प्रीमियम फीचर्स और धांसू इंजन के साथ जल्द आ रही है Maruti Fronx,देखिये किलर लुक
Read Also: New Tata sumo झन्नाटेदार फीचर्स और किलर लुक के साथ मार्केट में मचाएगी भौकाल
देखा जाए तो मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स लुक्स और डिजाइन काफी आकर्षक है। यह एसयूवी देखने में बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसी लगती है। इसका एक्सटीरियर काफी जबरदस्त है, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज, अलॉय व्हील्ज समेत अन्य खूबियां हैं।
प्रीमियम फीचर्स और धांसू इंजन के साथ जल्द आ रही है Maruti Fronx,देखिये किलर लुक
Maruti Suzuki Fronx Features
फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में शानदार इंटीरियर के साथ ही लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच की स्क्रीन, सुजुकी कनेक्ट, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, 6 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Fronx Engine
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया है। जिसमें पहला इंजन तीन सिलेंडर वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन है। इस इंजन की क्षमता 100 एचपी की अधिकतम पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
Maruti Suzuki Fronx Trims
कंपनी ने इस एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पांच ट्रिम्स के साथ बाजार में उतारा है। जिनमें सिग्मा (Sigma), डेल्टा (Delta), डेल्टा प्लस (Delta+), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) शामिल हैं।
वहीं इसका दूसरा इंजन चार-सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 एचपी की मैक्सिमम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों इंजन के साथ आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है।
Maruti Suzuki Fronx Price
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी संभावित कीमत 7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है। वहीं डिलीवरी की बात करें तो आप इसे नेक्सा डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं और मई-जून में इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।