Toyota New SUV: Mahindra XUV700 को चूर चूर कर देंगी Toyota Corolla, एडवांस फीचर्स और किलर लुक से नवाबो की बनेंगी पहली पसंद। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में बहुत जल्द एक 7 सीटर एसयूवी उतारने जा रही है. यह एसयूवी टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla) का 7 सीटर वर्जन होगा. फिलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है. नई कोरोला भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus को कड़ी टक्कर देगी. इतना ही नहीं नई कोरोला Jeep Meridian, Hyundai Tucson और VW Tiguan से भी मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़े:- Samsung के नए स्मार्टफोन को देख OnePlus ने लपेटा अपना बोरियाबिस्तर, I Phone से भी ज्यादा फीचर्स मिल रहे मात्र इतनी कीमत में
Toyota Corolla Launching In India
टोयोटा फिलहाल कोरोला को ग्लोबल मार्केट में बेच रही है. इंटरनेशनल मार्केट में यह अपने छोटे वर्जन में ही बिक रही है. अभी इसका व्हीलबेस 2.64 मीटर और 5 पैसेंजर की सीटिंग कैपेसिटी है. भारत में लॉन्च होने वाली कोरोला इस साइज से काफी बड़ी होगी. इसमें पैसेंजर के लिए थर्ड-रो में बैठने के लिए सीट मिलेगी, जिससे सिटिंग कैपेसिटी 7 सीटर हो जाएगी. इसके अलावा भी एसयूवी में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. इसकी लंबाई और चौड़ाई को भी थोड़ा बढ़ाया जाएगा. इस प्रकार यह ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में अर्बन क्रूजर हाइराइडर के ऊपर का मॉडल होगा. इसे इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़े:- सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट, अब बिना किसी समस्या के खड़ा हो जायेंगा आपके सपनों का आशियाना, देखे नए रेट
Toyota Corolla बाहुबली इंजन के साथ मचाएंगी धमाल
रिपोर्टों से पता चलता है कि कोरोला के बड़े मॉडल को रेगुलर कोरोला से अलग बनाने के लिए सामने की तरह एक बड़ा ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी फ्रंट अपील को बढ़ाने में मदद मिलेगा. यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन भारत में कोरोला के नए मॉडल को 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है. ऐसा ही इंजन इनोवा हाइक्रॉस में मिलता है.
Toyota Corolla है हाइब्रिड इंजन गेम-चेंजर साबित हो सकता है
दमदार हाइब्रिड एटकिन्सन साइकिल टीएनजीए पेट्रोल इंजन इस सेगमेंट में टोयोटा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. इस सेगमेंट फिलहाल कोई भी कंपनी हाइब्रिड इंजन के साथ मॉडल पेश नहीं कर रही है. दूसरी तरफ, जापानी ऑटो प्रमुख टोयोटा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तरह एक नई कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी लॉन्च भी कर सकती है. भारत में इसे साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा टोयोटा जल्द ही भारत में 2023 इनोवा क्रिस्टा लॉन्च करेगी और डीलरशिप पर इसकी बुकिंग पहले से ही ली जा चुकी है.
<p>The post Mahindra XUV700 को चूर चूर कर देंगी Toyota Corolla, एडवांस फीचर्स और किलर लुक से नवाबो की बनेंगी पहली पसंद first appeared on Gramin Media.</p>