DREAM11 पर चमकी किस्मत, MP का एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DC vs GT फैंटेसी-11 गाइड लाइन कुलदीप, शमी भरोसेमंद खिलाड़ी, राशिद-हार्दिक बन सकते हैं गेमचेंजर

WhatsApp Image 2023 04 04 at 10.06.23

DREAM11 पर चमकी किस्मत, MP का एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DC vs GT फैंटेसी-11 गाइड लाइन कुलदीप, शमी भरोसेमंद खिलाड़ी, राशिद-हार्दिक बन सकते हैं गेमचेंजर Dream11 गेम ऐप पर एक ट्रक ड्राइवर की चमकी किस्मत बनाई ड्रीम टीम और बन गया करोड़पति बताया जाता है कि IPL के दूसरे मैच में टीम बनाई थी इसमें उसे पहला स्थान प्राप्त हुआ साथ ही 1.5 करोड़ रुपए जीते वह अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर सकता है।वहीं 30% यानी ₹45 लाख टैक्स में कट जाएगा


DREAM11 पर चमकी किस्मत, MP का एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति

बड़वानी जिले के सेंधवा के वार्ड 3 घोड़े शाहवली बाबा मोहल्ले में रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की किस्मत चमक गई शाहबुद्दीन ने बताया कि करीब 2 साल से  dream11 पर अपनी किस्मत आजमा रहा था 1 दिन इसकी किस्मत का आजमाइश पूरी हुई और वह करोड़पति बन गया , देश में हर एक दिन ड्रीम11 पर कोई ना कोई करोड़पति बन ही रहा शहाबुद्दीन ने बताया कि मैंने ₹49 की एंट्री फीस वाली केटेगरी की टीम लगाई थी और डेढ़ करोड़ की प्राइस टीम जीती

20230403 084401

यह भी पढ़े : विराट कोहली ने आरसीबी को आईपीएल की बेस्ट टीमों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रखा, मुंबई और चेन्नई को लेकर कही ये बड़ी…

कोलकाता और पंजाब के मैच में शाहबद्दीन ने टीम लगाई थी इस टीम में कप्तान अर्शदीप और उपकप्तान एस राजा को बनाया था। इसके साथ टीम में शिखर धवन , राजपक्षा आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टीम साउथी और आर चहर भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहाबुद्दीन ने कहा कि सबसे पहले मैं घर बना लूंगा क्योंकि मैं किराए के मकान में रह रहा हूं मेरा पहला सपना था घर बनाना और व्यवसाय करना और इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल भी है

20230403 084502

शहाबुद्दीन के परिवार में पिता साबिर शेख मां पत्नी छोटा भाई उसकी पत्नी और बच्चे हैं, पिता और छोटा भाई भी ड्राइवर है मां पत्नी और छोटे भाई की पत्नी गृहणी है शाहबुद्दीन ने बताया करीब 20 साल पहले सेधवा आए थे घर की हालत खराब थी इसलिए ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाया पिता के साथ ड्राइवरी सीखी और खुद ट्रक चलाने लगा और छोटा भाई भी ट्रक ड्राइवर है। और अब किस्मत बदल गई 

DREAM11 पर चमकी किस्मत, MP का एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DC vs GT फैंटेसी-11 गाइड लाइन कुलदीप, शमी भरोसेमंद खिलाड़ी, राशिद-हार्दिक बन सकते हैं गेमचेंजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 जानेंगे। मैच के ऐसे टॉप खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें चुनकर आप फैंटेसी गेम में मोटी रकम कमा सकते हैं।

विकेटकीपर
दिल्ली में सरफराज खान और गुजरात में रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करते हैं। हालिया फॉर्म के आधार पर साहा को चुनना बेस्ट रहेगा। उन्होंने पिछले सीजन के 11 मैचों में 31.70 की औसत से 317 रन बनाए थे।

बैटर
बैटर्स में शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के साथ आपको जाना चाहिए।

  • गिल ने IPL के ओपनिंग मैच में CSK के खिलाफ मैच विनिंग 63 रन बनाए थे। पिछले सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 483 रन बनाए।
  • वार्नर ने पिछले मैच में 56 रन की पारी खेली थी। लगभग हर मैच में उनके बैट से रन निकलते हैं और जरूरत पड़ने पर विस्फोटक बैटिंग भी कर लेते हैं। पिछले सीजन के 12 मैचों में उन्होंने 48 की औसत से 432 रन बनाए थे।
  • पृथ्वी सीजन के पहले मैच में 12 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन वह टी-20 के विस्फोटक ओपनर हैं और दिल्ली के बैटिंग विकेट पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।

ऑलराउंडर्स
हार्दिक पंड्या, मिचेल मार्श और अक्षर पटेल के साथ जाना चाहिए।

  • हार्दिक अपनी कप्तानी में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने के अलावा पूरे 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं। पिछले सीजन के 15 मैचों में उन्होंने 487 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी लिए थे।
  • मार्श लखनऊ के खिलाफ पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। वह गुजरात के खिलाफ रन बनाते नजर आ सकते हैं।
  • अक्षर बैट और बॉल दोनों से इस वक्त गजब के फॉर्म में है। डेथ ओवर्स में वे 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं।

बॉलर्स
मोहम्मद शमी, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और कुलदीप यादव आज के मैच में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

  • राशिद तो टी-20 स्पेशलिस्ट ही हैं, जिस मैच में वह खेले, उस मैच में उनके बिना टीम बनानी ही नहीं चाहिए। पिछले मैच में 2 विकेट लेने के साथ उन्होंने 3 बॉल पर 10 रन भी बनाए थे।
  • शमी ने पिछले मैच में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। वह इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले IPL सीजन के 16 मैचों में भी उन्होंने 20 विकेट लिए थे।
  • कुलदीप दिल्ली के प्राइम बॉलर हैं। पिछले मैच में भले ही उन्हें एक विकेट मिला था, लेकिन वह अपनी बॉलिंग से किसी भी मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं। पिछले सीजन उन्होंने 21 विकेट लिए थे।
  • जोशुआ लिटिल लेफ्ट आर्म पेसर हैं। स्विंग कराते हैं और नई गेंद से विकेट लेने में सक्षम हैं। CSK के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें एक विकेट मिला था, वे आज के मैच में ज्यादा विकेट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मुंबई इंडियंस पर पहली धमाकेदार जीत के बाद IPL 2023 की ट्रॉफी इस वर्ष RCB के खेमे जा सकती है,…

DREAM11 पर चमकी किस्मत, MP का एक ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, DC vs GT फैंटेसी-11 गाइड लाइन कुलदीप, शमी भरोसेमंद खिलाड़ी, राशिद-हार्दिक बन सकते हैं गेमचेंजर

कप्तान किसे बनाएं?
शुभमन गिल को कप्तान और पृथ्वी शॉ को उप कप्तान बनाना चाहिए। इनके अलावा डेविड वॉर्नर और राशिद खान में से भी किसी प्लेयर को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।