न.1 आने की होड़ में Lava ने भी मारी जबरदस्त एंट्री, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ 16 मई को लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, स्माटफोन ब्रांड लावा 16 मई को भारत में Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इसे कंपनी Lava Agni 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने करेगी जिसे 2021 में बाजार में उतारा गया था. मोबाइल फोन को 16 मई दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा जिसे आप अमेजन से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इसकी डिटेल सामने आ चुकी हैं. जानिए मोबाइल में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और कितनी होगी कीमत।
जानिए Lava Agni 2 5G की कीमत और स्टोरेज के बारे में
Lava Agni 2 5G को 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. मोबाइल फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है. यानी ये एक बजट स्मार्टफोन होगा. ध्यान दें, अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़े:- Realme 9 Pro 5G की लॉन्चिंग के बाद से हो रही धड़ाधड़ बिक्री, अपने स्मार्ट फीचर्स से कर रहा लाखो दिलो पर राज
AGNI 2 Launching on 16th May at 12 PM.
Watch the Launch Event on Youtube & Facebook.Only on Amazon: https://t.co/Yjjmejpgu9#AGNI2 #AheadOfTheCurve #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/G9HUIcmw4E
— Lava Mobiles (@LavaMobile) May 12, 2023
यह भी पढ़े:- चंद दिनों में मार्केट में आएगा सबसे पतला और Smart फीचर्स से भरपूर Realme का ये स्मार्टफोन, कीमत भी रहेगी महज…
जानिए Lava Agni 2 5G में मिलने वाले स्पेक्स
Lava Agni 2 5G के स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. Lava Agni 2 5G में 6.5 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर पर काम करेगा।
<p>The post न.1 आने की होड़ में Lava ने भी मारी जबरदस्त एंट्री, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ 16 मई को लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G first appeared on Gramin Media.</p>