जानिए क्यों बिहार की महिलाएं नाक तक लगाती है सिंदूर,क्या है इसके पीछे का धार्मिक महत्व

images 2023 05 13T211534.996

हिंदू धर्म में सिंदूर को बेहद पवित्र माना गया है और इसे महिलाएं अपने मांग में भर्ती हैं. हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है और शादी होने के बाद महिलाएं रोजाना अपने मांग में सिंदूर लगाती हैं. हिंदू धर्म में सिंदूर मंगलसूत्र और श्रृंगार के सभी चीजों से कई तरह के नियम जुड़े हैं.


जानिए क्यों बिहार की महिलाएं नाक तक लगाती है सिंदूर,क्या है इसके पीछे का धार्मिक महत्व

जानिए क्यों बिहार के महिलाएं नाथ तक लगाती है सिंदूर,क्या है इसके पीछे का धार्मिक महत्व

Also Read:Vastu Tips-घर पर करे यह छोटा सा टोटका, घर में आने लगेंगे अपार धन और दौलत

बिहार में जब भी शादी होती है या छठ पूजा आता है तो महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाती हैं. आपने देखा होगा कि नाक की चोट से सिंदूर की लाइन शुरू होकर माथे तक जाती है.

आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि सिंदूर लगाने से घर के परिवार में सुख संपन्नता आती है साथ ही साथ अपने परिवार में संपन्न ता बनी रहती है.

जानिए क्यों बिहार की महिलाएं नाक तक लगाती है सिंदूर,क्या है इसके पीछे का धार्मिक महत्व

images 2023 05 13T211552.767

शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि सिंदूर की रेखा जितनी लंबी होगी पति की उम्र उतनी ही लंबी होती है. यह रेखा पति के तरक्की को दिखाता है. ऐसा कहा गया है कि छठ पूजा में जो भी मांग में नाक तक सिंदूर भरता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.

images 2023 05 13T211540.083

कहा जाता है अगर कुंवारी लड़की के ऊपर यह सिंदूर गिर गया तो उसकी जल्दी शादी हो जाती है. सिंदूर का रंग अलग होता है यह सिंदूर नारंगी कलर का होता है. नारंगी कलर का सिंदूर इसलिए लगाते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि आप भगवान पर चढ़ाया जाता है यह शुभ होता है.