जिला बैतूल के ग्राम मंगोना कला में श्री ताप्ती शिव महापुराण कथा एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा का शुभारम्भ दि. 12 से 18 अप्रैल तक
शिव महापुराण: समस्त श्रद्धालुओं भक्तजनों को विदित किया जाता है कि छेत्र में सुख शांति एवं श्रामधि एवं धार्मिक वातावरण निर्माण हेतु हमारे ग्राम मंगोना कलां में भगवान आशुतोष की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से श्री ताप्ती शिव महापुराण कथा का आयोजन राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री राधे प्रिया वृंदावन के मुखारबिंद से अमृत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करे बैतूल जिले के ग्राम मंगोना कलां में ताप्ती शिवमहापुराण कथा का शुभांरम्भ 12 अप्रैल से शरू
अतः इस शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी एवं छेत्रवासीगण सादर आमंत्रित है
कार्यक्रम दि. 12 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2023
बुधवार: मंगल कलश यात्रा- दोप. 1 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन अभिषेक 8 से 11 बजे
प्रतिदिन शिवपुराण कथा समय: दोप. 1 से 4 बजे शाम 7 से 10 बजे
दि. 18 अप्रैल 2023 मंगलवार : पूर्णाहुति रुद्राक्ष वितरण एवं भंडारा
सभी छेत्रवासी एवं सभी भगतगण सादर आमंत्रित है कथा के पहोच कर ताप्ती शिवमहापुराण का लाभ अर्जित करे
आयोजक समस्त ग्रामवासी मंगोनाकला