मारुति की इस सस्ती शानदार कार के आगे Nexon Creta जैसी महंगी गाड़ियां भी भरती हैं पानी! सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ लुक भी लग्जरी। बीते कुछ सालों के दौरान लोगों के बीच एसयूवी गाड़ियां खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है। इसलिए, एसयूवी गाड़ियों की बिक्री भी बढ़ गई है। मारुति सुजुकी ब्रेजा एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड के चलते बिक्री में तेजी देखी गई है।
इसे पिछले साल ही बिलकुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। मारुति की इस सस्ती शानदार कार के आगे Nexon Creta जैसी महंगी गाड़ियां भी भरती हैं पानी! सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ लुक भी लग्जरी। आपको बता दें कि बीती फरवरी 2022 में ब्रेजा का ओल्ड जनरेशन मॉडल बेचा जा रहा था लेकिन अभी इसका न्यू जनरेशन मॉडल बेचा जा रहा है। अपडेट करके मारुति ने इसमें कई नए फीचर्स जुड़े थे, जिनमें सनरूफ भी शामिल है। भारतीय बाजार में किआ सोनेट, रेनॉ काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है।
मारुति की इस सस्ती शानदार कार के आगे Nexon Creta जैसी महंगी गाड़ियां भी भरती हैं पानी! सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ लुक भी लग्जरी
फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही Maruti Brezza
मारुति की इस सस्ती शानदार कार के आगे Nexon Creta जैसी महंगी गाड़ियां भी भरती हैं पानी! सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ लुक भी लग्जरी। फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही Maruti Brezza फरवरी 2023 महीने की सेलिंग की बात करे तो फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसने टाटा नेक्सन को नंबर-1 की पोजिशन से रिप्लेस किया है, जो जनवरी 2023 में टॉप सेलिंग एसयूवी थी।
यह भी पढ़े :- TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी
फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी ब्रेजा की 15,787 यूनिट्स बिकी हैं, जो एसयूवी सेगमेंट की किसी भी अन्य कार की बिक्री से ज्यादा है। बीते साल की समान अवधि (फरवरी 2022) के मुकाबले इसकी बिक्री में 70.56 प्रतिशत का उछाल आया है। तब (फरवरी 2022) में इसकी कुल 9,256 यूनिट्स ही बिकी थीं।
मारुति की इस सस्ती शानदार कार के आगे Nexon Creta जैसी महंगी गाड़ियां भी भरती हैं पानी! सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ लुक भी लग्जरी
Maruti Brezza के स्पेसिफकेशन
मारुति की इस सस्ती शानदार कार के आगे Nexon Creta जैसी महंगी गाड़ियां भी भरती हैं पानी! सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ लुक भी लग्जरी। मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही जून में बिलकुल नई ब्रेजा को लॉन्च किया था। ब्रेजा में सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें यह 5 सीटर एसयूवी है। Maruti Brezza के स्पेसिफकेशन की बात करे तो, ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल मॉडल करीब 19 से 20 के करीब माइलेज मिलता है।
यह भी पढ़े :- Bajaj Platina 125cc माइलेज किंग जल्द आ रही है अपने दमदार माइलेज और बेहतरीन ABS सिस्टम के साथ, लुक और फीचर्स दीवाना बना देंगे
यह चार मॉडल LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। इसके बीच के मॉजल VXi और ZXi सीएनजी के साथ भी खरीदा जा सकता है। नई ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये तक है। ये कीमत एक्स शोरूम हैं। इसके साथ ही इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।