तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आज ही लाये असील मुर्गी की नस्ल जिसका अंडा बिकता है 100 का एक,देखे,ग्रामीण क्षेत्रो में मुर्गी पालन बेहद ही तेजी से उभर रहा है अलग-अलग नस्ल की मुर्गियों को पालने की है,ऐसे आपको असील नामक नाम वाली मुर्गी की नस्ल के बारे में बताते है,जिसका एक अंडा बिकता है 100 रूपये का एक!
तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आज ही लाये असील मुर्गी की नस्ल जिसका अंडा बिकता है 100 का एक,देखे
Read Also: Maruti Jimny के कातिलाना मॉडल में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन क़्वालिटी जैसे मौजूदा फीचर्स,देखे All Detail
बहुत महगा बिकता है असील मुर्गी का एक अंडा
Meat उत्पादन के लिए असील मुर्गियां और मुर्गों का पालन किया जाता है. अंडे उत्पादन के मामले में इनकी मुर्गियां कमजोर मानी जाती हैं. इस मुर्गी के अंदर सालाना सिर्फ 60 से 70 अंडे देने की क्षमता है. इसके अंडे की कीमत काफी ज्यादा होती है. असील मुर्गी का एक अंडा 100 रुपये में खरीदा जाता है. इसके अंडे का सेवन आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है
कुछ इस तरह होता है इनका आकार
असील मुर्गी का मुंह लंबा और बेलनाकार होता है जो कि पंखों, घनी आंखों, लंबी गर्दन वाला होता है. इनकी मजबूत और सीधी टांगे होती हैं. इस नसल के मुर्गे का भार 4-5 किलो और मुर्गी का भार 3-4 किलो होता है. इसके कोकराल (युवा मुर्गे) का औसतन भार 3.5-4.5 किलो और पुलैट्स (युवा मुर्गी) का औसतन भार 2.5-3.5 किलो पाया जाता है. बता दें कि देश में कई जगह मुर्गी या मुर्गों की लड़ाई चलन में हैं. ऐसे में असील नस्ल की मुर्गी और मुर्गों को लड़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आज ही लाये असील मुर्गी की नस्ल जिसका अंडा बिकता है 100 का एक,देखे
इन राज्यों में पाई जाती असील मुर्गियां
बता दें कि असील मुर्गी की नस्ल दक्षिणी पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में पाई जाती है. इसके सभी नस्लों में रेजा (हल्की लाल), टीकर (भूरी), चित्ता (काले और सफेद सिल्वर), कागर (काली), Nurie 89 (सफेद), यारकिन (काली और लाल) और पीला (सुनहरी लाल) नस्लें बेहद मशहूर है!