Bajaj और Tvs का मार्केट डाउन करने जल्द रॉयल एंट्री के साथ Honda की धासु Bike होगी लांच,देखे कीमत,Honda भी अपनी बाइक CD 100 को नए अवतार में, नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने का ऐलान किया है।,आइये आपको इस गाडी की डिटेल बताते है जो आपके बेहद काम आने वाली है!
Bajaj और Tvs का मार्केट डाउन करने जल्द रॉयल एंट्री के साथ Honda की धासु Bike होगी लांच,देखे कीमत
Read Also: Maruti Jimny के कातिलाना मॉडल में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन क़्वालिटी जैसे मौजूदा फीचर्स,देखे All Detail
Honda CD100 Relaunch
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की चीनी एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने कुछ समय पूर्व ही CG15 चीनी मार्केट में लॉन्च की थी। यह बाइक पूरी तरह से भारत में चलने वाली Hero Honda CD100 का ही प्रतिरूप है, यह बिल्कुल उसी अंदाज में व्हाइट एंड ब्लू कलर में डिजाईन की गई है। वर्तमान में भारत में बिक रही कंपनी की बाइक Honda Hness CB350 से काफी कुछ मिलती-जुलती है। चीन में इसकी कीमत 7,480 युआन (लगभग 89,800 रुपए) रखी गई है।
फाडू एंट्री के साथ भारत में होगी Honda CD100 लांच
अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है हालांकि होंडा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि कंपनी बहुत जल्द भारत में कई बेहतर माइलेज वाली लेकिन सस्ती बाइक लॉन्च करेगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा देश में बहुत जल्दी Honda CD100 को नए अंदाज में पेश कर सकती है।
Bajaj और Tvs का मार्केट डाउन करने जल्द रॉयल एंट्री के साथ Honda की धासु Bike होगी लांच,देखे कीमत
Honda CD100 Features AND Milege
हाल ही में लीक हुई कुछ पिक्चर्स के मुताबिक यह बाइक देखने में काफी शानदार लग रही है, हालांकि इसके फीचर्स और माइलेज का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, फिर भी माना जा रहा है कि मौजूदा भारतीय बाइक मार्केट को देखते हुए निश्चित रूप से कंपनी बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ी उतारेगी और कीमत भी यथासंभव कम रखने का प्रयास करेगी ताकि मध्यमवर्गीय परिवार इस बाइक को खरीद सकें।