नई Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe जो की होली के महीने में दमदार ऑफर दे रही है लेकिन अगर आप इसे फुल पेमेंट पर खरीदना नहीं चाहते हो बल्कि डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हो तो आज मैं आपको बताऊंगा इसका सबसे सस्ता डाउन पेमेंट क्या चल रहा है और शादी में इसकी ऑन रोड कीमत के बारे में भी बात करेंगे और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स और इसका पेट्रोल खर्चा कितना आता है।
होली का बम्पर ऑफर Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe को 14 हजार के डाउन पेमेंट पर ले जाये घर
Read Also: TVS Raider की नई नवेली बाइक ने छुड़ाए Pulsar-Apache के पसीने,देखिये लुक और फीचर्स
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में इसमें आपको 46 किलोमीटर का माइलेज मिलता है और 149 सीसी का इंजन देखने को मिलता है अगर इंजन टाइप की बात करें तो Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इसके अंदर है
होली का बम्पर ऑफर Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe को 14 हजार के डाउन पेमेंट पर ले जाये घर
इसमें आपको 7250 RPM पर 1.4ps का मैक्सिमम पावर जनरेट करके देता है, मैक्सिमम torque की बात करें तो 5500 rpm पर 13.3nm का trrque जनरेट करके देता है फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर की है। इसका वजन 136 किलो का है इसके अंदर बैटरी कैपेसिटी 12V की है। इसके अंदर आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe को 14 हजार के डाउन पेमेंट पर घर लें
बात कर लेते हैं डाउन पेमेंट के बारे में Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe का सबसे सस्ता डाउन पेमेंट 14,000 से शुरू होता है इसके अंदर आपको 14000 का डाउन पेमेंट करना होता है जिसमें कि आपका लोन अमाउंट बचता है
₹1,30,849 यह प्लान 36 महीनों के लिए होगा इसके अंदर आपका बैंक इंटरेस्ट 9.7% का लगेगा इस वाले प्लान में आपको हर महीने ₹4204 भरना पड़ेगा इस वाले प्लान में 3 साल के अंदर आप ऑन रोड कीमत के हिसाब से ₹20495 भरोगे।
Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe का ऑन रोड कीमत
अब बात कर लेते हैं Yamaha FZS-Fl V4 Deluxe के ऑन रोड कीमत के बारे में यह ऑन रोड कीमत दिल्ली के बारे में होगी दिल्ली के अंदर शोरूम प्राइस ₹127400 है और आरटीओ चार्ज ₹10,192 है इंश्योरेंस चार्ज ₹7257 है कुल मिलाकर दिल्ली के अंदर ऑन रोड कीमत ₹1,44,849 है।