SBI Best Return Plan: SBI खाता धारको के लिए शानदार मौका, 1000 रुपए से मिलेंगे 1.59 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम? देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको एक ऐसा मौका दे रहा है जिसमें निवेश करके आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. खास बात यह है कि एसबीआई की इस योजना में आप केवल 1,000 रुपये प्रति माह निवेश करके 1 लाख 59 हजार रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में-
ये भी पढ़े- जानिए कैसे बने Ration Dealer? होगी महीने में लाखो की कमाई, जानिए कैसे करे आवेदन
SBI दे रहा है आपको गजब की स्कीम जिससे मिलेगा आपको मोटा पैसा
SBI Best Return Plan: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी ब्याज दर प्रदान करता है. SBI की आधिकारिक वेबसाइट Sbi.co.in के मुताबिक SBI अपनी RD स्कीम पर 3-5 साल की अवधि के लिए 5.3 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. इतना ही नहीं अगर आपकी RD स्कीम 5 साल से ज्यादा की है तो SBI आपको 5.4% की दर से ब्याज देगा.
वरिष्ठ नागरिक आरडी योजना के तहत जानिए कितने मिलेगा ब्याज
SBI Best Return Plan: यदि कोई वरिष्ठ नागरिक आरडी योजना में निवेश करता है तो बैंक उन्हें . 80 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर देता है. यानी एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से ज्यादा की आरडी पर 6.2 फीसदी की दर से ब्याज देगा. साथ में आपको ज्यादा ब्याज के साथ अच्छा रिटर्न्स मिलने के भी अधिक चान्सेस होते है जिसके चलते आप भी आसानी से कम समय में पैसा कमा सकते है।
SBI खाता धारको के लिए शानदार मौका, 1000 रुपए से मिलेंगे 1.59 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम?
भुगतान नहीं करने पर लगेगी पेनल्टी
SBI Best Return Plan: अगर आपने आरडी ली है और समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं तो एसबीआई पेनल्टी भी लेता है. 5 साल से कम अवधि की आरडी पर 1.5 रुपये प्रति 100 रुपये की दर से जुर्माना लगाया जाएगा. 5 साल से ऊपर के आरडी पर 2 रुपये प्रति 100 रुपये वसूल किए जाएंगे. यानी 1000 रुपये के 20 रुपये. अगर 6 महीने तक लगातार पैसा जमा नहीं किया गया तो SBI उस स्कीम को बंद कर देगा और सारा पैसा आपके सेविंग अकाउंट में भेज देगा.
जानिए कितनी लगेगी पेनल्टी
SBI Best Return Plan: sbi.co.in के मुताबिक अगर 3-4 बार पैसा समय पर जमा नहीं किया जाता है तो बैंक 10 रुपये की वसूली करेगा. जो सर्विस चार्ज के तौर पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़े- 100 रुपये में बिकता है इस लड़ाकू मुर्गी का अंडा, कमाई में देता है कड़कनाथ मुर्गे को मात, जानिए इसकी खासियत
वरिष्ठ नागरिक आरडी योजना के लिए कितने रूपये करना होगा निवेश
SBI Best Return Plan: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा कि यदि आप 60 साल से कम उम्र के हैं और 1,000 रुपये प्रति माह से 120 महीने के हिसाब से रखते हैं तो आपको 10 साल में 5.4 फीसदी की दर से 1.59 लाख 155 रुपये मिलेंगे.
<p>The post SBI खाता धारको के लिए शानदार मौका, 1000 रुपए से मिलेंगे 1.59 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम? first appeared on Gramin Media.</p>