कॉलिंग से लेकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली Fire Bolt Watches की इंडियन मार्केट में कीमत का हुआ खुलासा,देखे फायर बोल्ट इण्डिया का एक लोकप्रिय ब्रांड है जो अलग अलग फीचर्स और कैटेगिरी वाली स्मार्टवॉच पेश करता है,आइये आपको बताये इस वॉच की डिटेल
कॉलिंग से लेकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली Fire Bolt Watches की इंडियन मार्केट में कीमत का हुआ खुलासा,देखे
Read Also: VIVO के डिमांडिंग फीचर्स की वाट लगाने आया 6.56-inch का सुपर Display वाला ओप्पो का फोन
Fire Boltt Astro
Fire Boltt Astro में 1.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 368 x 448 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें मेटल यूनिबॉडी में डिजाइन किया गया है। खास बात ये भी है कि स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और दस बिल्ट-इन वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। फिटनेस फीचर्स की बात करें तो, फायर बोल्ट एस्ट्रो में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, फीमेल हेल्थ केयर मॉनिटर और हाइड्रेशन रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए है। भारत में फायर बोल्ट एस्ट्रो की कीमत 2,499 रुपये है।
Fire-Boltt Celcius
FireBoltt Celsius में 1.91 इंच का एक बड़ा HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बॉडी के टेंपरेचर को मापने के लिए इन-बिल्ट थर्मामीटर मिलता है। इसके अलावा, वॉच के खास फीचर्स में Spo2 मॉनिटरिंग, मल्टीप्ल सपोर्ट्स मोड, IP67 वॉटर रेजिस्टेंट का सपोर्ट शामिल है। FireBoltt Celsius स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 1999 रुपये है। वॉच 4 कलर ऑप्शन में आती है।
Fire Boltt Blizzard
Fire Boltt Blizzard में 1.28 इंच का डिस्प्ले मिलता है और ये HD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। हैल्थ फीचर्स की बात करें तो, फायर बोल्ट ब्लिजार्ड में हार्ट रेंट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्ट्रुअल मंथली ट्रैकर मॉनिटर से लैस है। साथ ही इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट भी दिया गया है।वॉच का डिजाइन ट्रेडिशनल वॉच की तरह है। वॉच हाई-टेक सिरेमिक से बने डुअल शेड से डिजाइन की गई है। इसमें एक रोटेटिंग क्राउन, होम बटन और एक बैक बटन मिलता है। पानी से प्रोटेक्शन के लिए ये वॉच IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट है। स्मार्टवॉच एक सर्कुलर डायल के साथ आती है जिसमें
कॉलिंग से लेकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली Fire Bolt Watches की इंडियन मार्केट में कीमत का हुआ खुलासा,देखे
फायर बोल्ट ब्लिजार्ड में डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एक स्पीकर और एक डायल पैड मिलता है। एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस असिस्टेंट के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन, कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट गेम्स भी हैं। फायर बोल्ट Blizzard में 220mAh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप ऑफर करती है। फायर बोल्ट ब्लिजार्ड की भारत में कीमत 3499 रुपये है। वॉच 5 कलर ऑप्शन में आती है जिसमें सिल्वर, सिल्वर और ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड शामिल है।
Fire Boltt Quantum
फायर बोल्ट क्वांटम स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो HD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। फिटनेस फीचर्स को ट्रैक करने के लिए फायर बोल्ट क्वांटम में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप साइकल ट्रैकर और मेंस्ट्रुअल हेल्थ साइकिल मॉनिटर भी मिलता है। यह मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है।
स्टेनलेस स्टील के साथ सिरेमिक बॉडी में डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमें एक सर्कुलर मेटल फ्रेम मिलता है और इसके स्ट्रेप्स भी स्टेनलेस स्टील के हैं जो इसे ड्यूरेबल बनाते हैं। वाटर प्रोटेक्शन के लिए स्मार्टवॉच में IP67 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है। फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए इसके राइट साइड में एक रोटेटिंग क्राउन बटन मिलता है।
फायर बोल्ट क्वांटम हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करता है जिसके लिए इसमें इन बिल्ट-इन माइक और स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में 350mAh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 7 दिन तक का बैटरी बैकअप ऑफर करती है। साथ ही इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग भी मिलती है। फायर बोल्ट क्वांटम की कीमत 2,999 रुपये है। इसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक, ब्लैक रेड, ग्रीन और ब्लू कलर्स शामिल है।