MBA चाय वाले के बारे में तो आपने ने सुना ही होगा। यह भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। एमबीए चायवाला के खुलने के बाद देशभर में लोगों ने अपने आउटलेट के भी ऐसे ही नाम रख कर दुकानें खोलना शुरू कर दी है। कोई बीटेक पानीपुरी वाला बन रहा है तो कोई एमबीए पराठे वाला। लेकिन इन सब में सबसे पहले एमबीए चायवाला आता है। उसने ही इस नाम से आउटलेट खोल देशभर में एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन अब उसकी पहचान पर लोग दाग लगा रहे हैं।
MBA चाय वाला के खिलाप इंदौर में FIR दर्ज, देखिये क्या है पूरा मामला
Read Also: यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगाया गया NSA, जानिए एक यूट्यूबर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई
मध्यप्रदेश के दिल इंदौर शहर में एमबीए चायवाला के मालिक यानी फाउंडर प्रफुल बिल्लौरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमें कहा गया है कि फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों रुपए लेने के बाद भी उन्होंने कोई साथ नहीं दिया मुनाफे की बात की थी लेकिन घाटे में चले गए।
जानकारी के मुताबिक,सभी को मोटिवेट करने वाला प्रफुल बिल्लौरे इन दिनों मुसीबतों में घिरा हुआ है। इंदौर के लसूड़िया थाना में रवि चौधरी नाम के एक युवक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में डीसीपी ने जांच करने और कार्रवाई करने की बात कहीं हैं।
MBA चाय वाला के खिलाप इंदौर में FIR दर्ज, देखिये क्या है पूरा मामला
बता दे, पुलिस का कहना है कि एमबीए चायवाला के फाउंडर ने आउटलेट खोलने के नाम पर लोगों से संपर्क किया था। जिसके बाद फ्रेंचाइजी देने के लिए उनसे करीब 13 लाख रुपए अपने अकाउंट में जमा करवाएं। वहीं कई वादे भी किए और उन वादों को पूरा नहीं किया।
लोगों को फ्रेंचाइजी देने के बाद ना तो उन्होंने दुकान में इंटीरियर करवाया और ना ही अन्य चीजों में साथ दिया। लेकिन दुकानदारों का करीब 32 लाख का इन्वेस्टमेंट उन्होंने करवा दिया। जिसके बाद सभी घाटे में चले गए।
दरअसल, सभी दुकानदारों से कहा गया था कि वह महीने में 2 से 3 लाख रूपये का प्रॉफिट करवाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं करवाया। घाटे में जाने के बाद भी कंपनी ने किसी का साथ नहीं दिया। अब इस मामले के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रही हैं। जिसमें फ्रेंचाइसी लेने वाले दुकानदार एमबीए चायवाला के खिलाफ शिकायत करते नजर आ रहे हैं।
वहीं अपनी सफाई देने के लिए एक वीडियो कंपनी के मालिक ने भी शेयर की है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके खिलाफ झूठ बोला जा रहा है। कई असामाजिक तत्व लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहे हैं। उन्होंने सभी का साथ दिया है लेकिन फिर भी उनके खिलाफ झूठी बाते कही जा रही हैं। उन्होंने कहा हमें बदनाम करने की साजिश की जा रही हैं।