Havells Fan: चिलचिलाती गर्मी में भी बिना AC और Cooler के ठंडा रहेंगा आपका आशियाना, Havells लेकर आया बेहद शानदार सीलिंग फैन। हैवेल्स फैन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि ये फैन कूलिंग और डिजाइन के मामले में काफी बेहतर है। ऐसे में आपको इसे खरीदने से पहले कुछ चीजों के बारे में जान लेना चाहिए-
यह भी पढ़े:- सपना चौधरी का डांस वीडियो हुआ आग की तरह वायरल, सपना के ठुमके देख झूम उठे बूढ़े
Havells लेकर आया शानदार फैन
गर्मियों के मौसम सबसे ज्यादा डिमांड पंखे, कूलर और AC की ही होती है। अगर आप भी कोई नया पंखा खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम हैवेल्स फैन के बारे में आपको बताएंगे। जैसा हम आपको पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस पंखे की कई खासियत हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये AC जितनी कूलिंग करता है। साथ ही इन पंखों के डिजाइन का भी कोई जवाब नहीं है-
हैवेल्स के इस फैन में मिलेगा रिमोट कंट्रोलिंग सिस्टम (Havells MOMENTA UL)
Havells MOMENTA UL ऐसा ही पंखा है जो काफी ट्रेंड में रहता है। अगर हम इस पंखे की कीमत के बारे में आपसे बात करें तो आप दंग रह जाएंगे। क्योंकि इस पंखे की कीमत 67,365 रुपए है। इस पंखे में Remote Control Operations और LED Underlight का ऑप्शन दिया जाता है। 1320mm की वजह से आपको इस पंखे के साइज से भी कोई परेशानी नहीं होगी। Air Flow के हिसाब से इसके ब्लेड्स को डिजाइन किया गया है।
Havells OPUS UL Fan में मिलेंगी 2 साल की वारन्टी
Havells OPUS UL Fan भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस पंखे में आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसकी 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। Remote Control होने की वजह से आपको उठकर इसे कंट्रोल करने की आवश्यकता भी नहीं है। हालांकि कीमत इस पंखे की भी बहुत ज्यादा है। इसे खरीदने के लिए आपको 66,360 रुपए खर्च करने होंगे। इस पंखे का वजन 6KG है जिसे कंपनी फ्री Installation Option के साथ सेल कर रही है।
यह भी पढ़े:- घर की खुदाई में निकला ये एक रूपये का सिक्का चंद मिनटों में बदल देंगा आपकी किस्मत, चुटकी बजाते ही मिलेंगे करोड़ो रूपये
Havells LUMOS UL देता है नेचुरल हवा
Havells LUMOS UL को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस पंखे की कीमत 61,970 रुपए है। इसमें Dual Light Fitting का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। 2 साल की वारंटी के अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। Silver Blades की वजह से आपको इसकी हवा भी काफी अच्छी मिलती है। इस पंखे का वजन 7 किलोग्राम है जो इसे काफी बेहतर बना देता है।
<p>The post चिलचिलाती गर्मी में भी बिना AC और Cooler के ठंडा रहेंगा आपका आशियाना, Havells लेकर आया बेहद शानदार सीलिंग फैन first appeared on Gramin Media.</p>