एटा, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मोटर साइकिल सवार सगे दो भाईयों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान मैनपुरी के डगरू थाना कुरावली निवासी मोनू (25) और उसका छोटा भाई गौरव के रूप में हुई है। दोनों भाई मोटर साइकिल में बैठकर दिल्ली से वापस घर लौट रहे थे। रविवार की सुबह छितौनी गांव के पास उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना के संबंध में परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। अभी परिजन नहीं आए, लेकिन कुछ रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं।