बालों को लंबा और घना करना हर कोई चाहता है लेकिन प्रदूषण के इतना ज्यादा बढ़ने से बालों पर इसका साफ असर होने लगा है। आपको बता दें कि लगातार बढ़ते दुश्मन का सीधा असर बालों पर होता है जिसके कारण बालों में डैंड्रफ बढ़ने लगता है।
बालों को लंबा करने के लिए अपनाएं ये टिप्स –
आपको भी अगर ऐसी कोई परेशानी आ रही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ घरेलू नुक्से का पालन करना होगा। घरेलू नुक्सा का पालन करने से आपके बाल तो लंबे होंगे साथ ही साथ आपके बालों की चमक बढ़ जाएगी और बाल मोटे हो जाएंगे।
बालों में लगाएं रिठा –
आपको बता दें कि बालों में रीठा लगाने से बालों की चमक बढ़ती है और बालों के डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है। की सबसे बड़ी खूबी अभी अखियां बालों को चमकदार बना देता है।
सप्ताह में दो बार धोये बाल –
आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि मॉडर्न युग में लोग रोजाना बाल धोने लगे हैं जिसके कारण बालों को पोषक तत्व नहीं मिलते हैं। दादी नानी की समय में बालों को सिर्फ एक बार ही दिया जाता था और सप्ताह में अधिक से अधिक बालों में तेल लगाए जाते थे। जरूरी है कि आप सप्ताह में दो से तीन बार बाल धोए।
Also Read:मिंटो में बनने वाला Healthy एंड Testy अजवाइन पराठा मॉर्निंग Breakfast में लगाएगा स्वाद का तड़का
बालों में उचित मात्रा में लगाए तेल –
बालों में तेल की कमी होने के कारण वालों को पोषक तत्व नहीं मिल पाता है जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं। जरूरी है कि आप अपने बालों को उचित मात्रा में पोषक तत्व दें और बालों में भरपूर मात्रा में तेल लगाएं।