Desi Jugaad Make Mini Thar: Mahindra Thar खरीदने के नहीं थे पैसे, देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Mini Thar, हुनर एक ऐसी चीज़ है, जो आपको पैसे के साथ-साथ पहचान भी दिलाती है। अगर आपके पास हुनर हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही करके दिखाया है लखनऊ के चिनहट में रहने वाले सुफियान खान ने, जिसे कार खरीदने का काफी शौक था, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे कभी…
ये भी पढ़े- कटे हुए पेड़ से इस शख्स ने बना दी होश उड़ा देने वाली साइकिल, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
Thar खरीदने के नहीं थे पैसे घर पर ही जुगाड़ से बना दी मिनी Thar
लखनऊ के चिनहट में रहने वाले सुफियान खान ने, जिसे कार खरीदने का काफी शौक था, लेकिन पैसे की कमी के चलते वे कभी कार खरीद नही पाए। ऐसे में उन्होंने अपने मैकेनिक होने के हुनर का इस्तेमाल करते हुए जुगाड़ से मिनी थार बना दी। जानते हैं कि आखिर कितना समय लगा उन्हें इस कार को बनाने में-
लखनऊ के रहने वाले सुफियान ने सिर्फ 6 महीने के अंदर ही कम लागत में बना डाली मिनी Thar
सुफियान ने बताया कि मिनी थार को उन्होने 6 महीने के अंदर तैयार किया है और इसे बनाने में लगभग 2 लाख 20 हज़ार रुपए खर्च किए हैं। इसके प्रोडक्शन में ई-रिक्शा की बैटरी के कुछ पार्टस का इस्तेमाल किया गया है। इससे 120 किमी की माइलेज मिलती है और इसे 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वे जल्द ही इसमें सीट बेल्ट भी लगाएंगे।
ये भी पढ़े- Desi Jugaad भेड़ चराने वाले शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके भी होश
Mini Thar का लुक और डिज़ाइन देख उड़ जायेगे आपके भी होश
उन्होंने बताया कि पेशे से वे ई-रिक्शआ चालक हैं। परिवार में उनके दो बच्चे और पत्नी है। थार बनाने में उनके दोस्त मोहम्मद सिराज ने उनकी मदद की है। सुफियान ने कहा कि यदि कोई और उन्हें ऑर्डर देता है तो वह उसे भी ऐसी ही मिनी थार बना कर देंगे। इस मिनी थार में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है और ऊपर की ओर लाइट भी हैं। इस ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है।
<p>The post Mahindra Thar खरीदने के नहीं थे पैसे, देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Mini Thar first appeared on Gramin Media.</p>