बॉलीवुड में अपनी मनमोहक मुस्कान और खूबसूरती के साथ साथ कमाल के डांस के बल पर रानी की तरह राज करने वालीं माधुरी दीक्षित के करोड़ों फैंस हैं. अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी सुंदरता के चलते माधुरी आज भी अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन नब्बे के दशक में उनकी तूती बोलती थी, उस वक्त की तस्वीरें सामने आने पर आज भी उनके फैंस उस दौर की यादों में खो जाते हैं
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित,लोग करते थे मधुबाला से तुलना, अब इतना बदल गया है लुक
Read aLSO: बॉलीवुड के Mr.परफेक्शनिस्ट आमिर खान: लड़की ने रिजेक्ट किया तो मुंडवा लिया था अपना सिर, गुलाम फिल्म के लिए नहीं नहाए कई दिनों तक
माधुरी दीक्षित की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो सुभाष घई, अलका याज्ञनिक और मनीषा कोइराला के साथ मुस्कुराते हुए दिख रही हैं. धक-धक गर्ल का लुक आज काफी बदल गया है, ये तस्वीरें उसकी गवाह हैं
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित,लोग करते थे मधुबाला से तुलना, अब इतना बदल गया है लुक
बॉलीवुड में स्टारडम पाना माधुरी दीक्षित के लिए इतना आसान नहीं था. जब वो महज 17 साल की थीं तो उनको पहली फिल्म मिली. फिल्म का नाम था अबोध. ये साल 1984 था और फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई, लेकिन नब्बे का दौर माधुरी के लिए सुनहरा दौर लेकर आया
उन्होंने जो डांस सीखा था, उसका फायदा उनको मिला और उन्हें कुछ शानदार फिल्में मिली जिसमें से एक थी तेजाब. इस फिल्म में माधुरी की एक्टिंग के साथ साथ उनके डांसिंग गाने एक दो तीन की लोकप्रियता ने माधुरी को रातों रात स्टार बना दिया
इसके बाद माधुरी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. राजा, बेटा, दिल जैसी फिल्मों के बल पर माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सुपर स्टार बन गई थीं. खलनायक, साजन, राम लखन, त्रिदेव, राजा, दिल तो पागल है, पुकार, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों ने माधुरी को फिल्मी फलक पर चमकने का मौका दिया. लोग उनकी तुलना मधुबाला से करते थे
एक वक्त आया जब माधुरी की तूती पूरे बॉलीवुड में बोलती थी. माधुरी ने अनिल कपूर के साथ साथ शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी. वहीं एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना जैसे सितारों के साथ भी काम किया