Desi Jugaad Viral Video पुरानी चीजों से हैंडपंप को बनाया ऑटोमैटिक, इसको बोलते है असली देशी भरयीय जुगाड़, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल देसी जुगाड़ के वीडियो इंटरनेट पर खूब देखे जाते हैं। कमाल की बात है कि इनमें से कुछ जुगाड़ू लोगों को इतने काम के लगते हैं कि वह उनका इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाते। अब इस ऑटोमैटिक हैंडपंप बनाने के जुगाड़ को ही ले लीजिए, जिसे देखकर सोशल मीडिया की जनता इम्प्रेस हो गई है। क्योंकि भैया… एक बंदे ने साइकिल की पुरानी चेन-पैडल और एक स्विच की मदल से ऐसा कमाल कर दिया कि सब उसके मुरीद हो गए। तमाम यूजर्स ने इसको लेकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा कि जुगाड़ का ये वीडियो देश से बाहर नहीं जाना चाहिए, तो दूसने ने लिखा कि इससे बढ़िया तो एक मोटर ही सेट कर लेता। वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट में लिखकर बताइए। बता दें, इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर उपेंद्र वर्मा ने पोस्ट किया था, जिसे अबतक 24 लाख व्यूज और 1 लाख 16 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े : मुंबई में एक शख्स 2 लड़कियों को आगे पीछे बिठालकर खतरनाक बाइक स्टंट करते नजर आ रहा है, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा है…
पुरानी चीजों से हैंडपंप को बनाया ऑटोमैटिक Hand pump made automatic from old things
Desi Jugaad Viral Video पुरानी चीजों से हैंडपंप को बनाया ऑटोमैटिक, इसको बोलते है असली देशी भरयीय जुगाड़, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
इस इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि एक शख्स ने जुगाड़ की तकनीक से ‘देसी हैंडपंप’ को ऑटोमैटिक हैंडपंप में बदल दिया है। इसके लिए उसने साइकिल की चेन, हैंडपंप और इलेक्ट्रिक स्विच व कुछ तारों का इस्तेमाल किया है। वायरल क्लिप को देखकर पता चल रहा है कि शख्स ने इलेक्ट्रिक स्विच से तार को कनेक्ट करके एक मोटर लगाई है, जिसे साइकिल की चेन-पैडल और एक पाइप के सहारे हैंडपंप जोड़ा गया है। ऐसे में जैसे ही स्विच को दबाया जाता है तो हैंडपंप अपने आप चलने लगता है और उससे पानी बाहर आने लगता है। वैसे ऐसा देसी तरीका आपने पहले कभी देखा था क्या? कॉमेंट में इसे जुगाड़ को लेकर अपनी राय बताइए। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यहां देखें जुगाड़ का वायरल वीडियो Watch the viral video of jugaad here
यह भी पढ़े : Birthday गर्ल नेशनल क्रश Rashmika Mandanna हुई Oops Moment का शिकार, जन्म दिन पर देखिये ये वायरल तस्वीरें
View this post on Instagram