Cycle Enfield Bike आप ने आज तक Bullet का ऐसा मॉडिफिकेशन नहीं देखा होगा, कर दी पेट्रोल की झंझट ख़तम देखिये क्या है जुगाड़ बुलेट को शान की सवारी कहा जाता है. लोग बड़े शौक से रॉयल इनफील्ड की बाइक को खरीदते हैं. इंटरनेट पर हमें कई जगहों पर बुलेट के रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. फिल्मों में भी एक्टर या विलेन इसी बाइक का इस्तेमाल करते हैं. यूं तो कई वायरल वीडियो देखे होंगे, मगर आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं- भाई शौक मार लो, मगर ऐसे वीडियो मत बनाया करो.
Cycle Enfield Bike आप ने आज तक Bullet का ऐसा मॉडिफिकेशन नहीं देखा होगा, कर दी पेट्रोल की झंझट ख़तम देखिये क्या है जुगाड़
यह भी पढ़े : Innova Hycross को टक्कर देना आ रही है Maruti की Premium MPV XL7, देखिये इसके धाकड़ लुक और फीचर्स
View this post on Instagram
Cycle Enfield Bike आप ने आज तक Bullet का ऐसा मॉडिफिकेशन नहीं देखा होगा, कर दी पेट्रोल की झंझट ख़तम देखिये क्या है जुगाड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स बुलेट की सवारी करते हुए नज़र आते हैं. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो देखा जा सकता है कि जिसे हम बुलेट समझ रहे थे वो तो साइकिल निकली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़े : Auto Expo 2023 में टाटा ने बिखेरे जलवे, टाटा की इन 4 गाड़ियों ने लूटी महफ़िल, एक तो देती है Tesla की EV को…
वायरल हो रहे इस वीडियो को
https://www.facebook.com/reel/476420398002425?mibextid=9drbnH&s=yWDuG2&fs=e
Cycle Enfield Bike आप ने आज तक Bullet का ऐसा मॉडिफिकेशन नहीं देखा होगा, कर दी पेट्रोल की झंझट ख़तम देखिये क्या है जुगाड़ वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पेट्रोल महंगा होने के कारण ऐसा हुआ है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही टैलेंटेड देश है अपना. हर गली और चौराहे पर टैलेंटेड लोग मिल जाते हैं.