Bajaj Pulser 150 पर कंपनी का धमाकेदार ऑफर, महज 12539 रुपयों में घर लाने का सुनहरा मौका, जानिए ऑफर, दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Automobile ने अपनी सबसे चहिति Motorcycle के ऊपर नया Showroom Offer जारी किया है. जारी हुआ नया शोरूम ऑफर पूरे देश में लागू होगा और किसी भी बजाज ऑटोमोबाइल शोरूम से खरीदारी करने में लोगों को सस्ते डाउन पेमेंट का फायदा मिलेगा।
कंपनी ने ऑफर जारी करते हुए सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar 150 को 12539 रुपये में ले जाने का तोहफ़ा दिया हैं. ग्राहक सबसे कम डाउन पेमेंट महज 12539 रुपए देकर शोरूम से यह गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Honda Activa लेने का है इरादा तो कर ले थोड़ा इंतजार, जल्द लॉन्च होने वाली है होंडा की चकाचक स्कूटर 7G! करेगा मार्केट से…
जानिए इस गाड़ी की खासियत
इस गाड़ी में बेहतरीन शॉक एब्सोर्वर दिया हुआ है जिसके वजह से गाड़ी झटकों को आसानी से पार करती है वहीं इस गाड़ी में मिलने वाला टर्क कहीं पर भी गाड़ी को पावर और पिकअप देती है. इन्हीं कुछ वजन की वजह से यह गाड़ी भारत की ऑल टाइम फेवरेट गाड़ी बनी है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली यह गाड़ी 150 सीसी इंजन में सबसे आगे है।
यह भी पढ़े:- Bajaj Platina का मॉडर्न लुक हुआ लॉन्च, 100Kmpl के शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स से करेगी मार्केट पर राज
जानिए कीमत मासिक किस्त और डाउन पेमेंट के बारे में पूरी डिटेल
गाड़ी खरीदारी करने के लिए केवल छोटा डाउन पेमेंट ही नहीं बल्कि मासिक किस्त भी काफी कम रखा गया है. महज ₹2999 के मासिक किस्त के साथ यह गाड़ी आसानी से ऑन रोड ले जाया जा सकता है। ग्राहक सबसे कम डाउन पेमेंट महज 12539 रुपए देकर शोरूम से यह गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं। साथ ही साथ इसकी कीमत की बात की जाए तुम महज ₹99999 में यह गाड़ी सबसे उम्दा है।