नकारात्मकता को घर से भगाने का हर कोई संभव प्रयास करता है -हर कोई चाहता है कि उसके घर में खुशहाली हो और इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय भी करता रहता है. लेकिन कई बार कई सारे उपाय करने के बाद भी हमारे घर पर गया शुभ काम होने लगते हैं जिसके बाद से हमारी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ने लगती है. अगर नए साल में आपके साथ भी कुछ बुरे की चीजें होने लगी है तो आप इन बातों का ध्यान रखें और यह 7 चीज अपने घर लाए.
यह साथ चीज है आपके किस्मत बदल सकती है और आपके जिंदगी में खुशियां ला सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से……
Vastu Tips: घर पर लाए यह 7 चीजे,घर से दूर हो जाएगी नकारात्मकता हमेशा घर में रहेगी खुशहाली
तुलसी का पौधा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा घर में होना बहुत ही शुभ है. नए साल के मौके पर आप भी घर पर इनडोर प्लांट के तौर पर इसे जरूर लगाएं. तुलसी के पौधे को लगाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
मोर पंख
भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बेहद प्रिय बताया गया है. जिस घर में भी मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप भी नए साल की शुरुआत खुशियों से करना चाहते हैं, तो घर में मोर पंख लाकर जरूर रखें. लेकिन याद रखें कि 1 से 3 ही मोर पंख होने चाहिए.
Vastu Tips: घर पर लाए यह 7 चीजे,घर से दूर हो जाएगी नकारात्मकता हमेशा घर में रहेगी खुशहाली
मोती शंख
नए साल की शुरुआत सुख समृद्धि के साथ हो और साल भर धन की कमी ना हो तो मोती शंख की खरीदारी जरूर ही करें. मोती शंख को पूजा करने के बाद पैसा रखने वाली जगह या फिर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से तरक्की के नए रास्ते खुलते जाते है और पैसों की कभी भी नहीं होती.
Also Read:Vastu Tips:सूर्यास्त के बाद भूल कर भी ना करें यह 4 काम,वरना आपके घर में छा सकती है भयंकर गरीबी
धातु का हाथी
नए साल में वास्तु शास्त्र के हिसाब से धातु से बनी हाथी की मूर्ति रखना बहुत ही ज्यादा शुभ है. इसे घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी रिलीज होती है और बुरी शक्तियों का नाश होने लग जाता है. ऐसे में इस बार आप चाहें तो ठोस चांदी के धातु से बनी हाथी की प्रतिमा खरीद कर अपने घर पर रख लें. इससे सुख समृद्धि बनी रहेगी.
Vastu Tips: घर पर लाए यह 7 चीजे,घर से दूर हो जाएगी नकारात्मकता हमेशा घर में रहेगी खुशहाली
लघु नारियल
नारियल को लपेटकर अपने घर की तिजोरी में रखें. इसे रखने से घर में धन और समृद्धि बरकरार रहती है. घर पर लघु नारियल रखना बहुत ही शुभ है.