मुजफ्फरनगर में भाजपा की मीनाक्षी स्वरूप जीती

minakshi swarup 969

मेरठ, 13 मई (हि.स.)। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की मीनाक्षी स्वरूप ने सपा उम्मीदवार लवली शर्मा को 11 हजार 786 मतों से हरा दिया। यहां भी एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने 11531 मत हासिल किए।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा ने मीनाक्षी स्वरूप को उम्मीदवार बनाया था। जबकि सपा ने लवली शर्मा, बसपा ने रोशन जहां, एआईएमआईएम ने छोटी, कांग्रेस ने बिलकीस चौधरी को टिकट दिया था। शनिवार को मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार मीनाक्षी स्वरूप ने 91 हजार 942 वोट हासिल करके सपा की लवली शर्मा (80156 वोट) को 11 हजार 786 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एआईएमआईएम की छोटी ने 11531, कांग्रेस की बिलकीस चौधरी को 4452, बसपा की रोशन जहां को 9991 वोट, निर्दलीय गीता ने 328, निर्दलीय बबीता शर्मा ने 519, निर्दलीय रेशमा 408, निर्दलीय समा ने 2701, निर्दलीय सलोनी शर्मा को 651 वोट मिले। जबकि 1376 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

उल्लेखनीय है कि सपा से आई मीनाक्षी स्वरूप को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस कारण भाजपा उम्मीदवार को कार्यकर्ताओं के बीच ही विरोध था। कड़े संघर्ष में जीत हासिल होने के बाद भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों को दिया है।

Leave a Comment