IPS Love Story: खूबसूरत महिला IPS को हुआ समाज सेवी लड़के से प्यार, कोरोना काल के समय कर रहा था सोशल वर्क, जानिए कौन है लड़का? एक खूबसूरत महिला आईपीएस को कोरोना काल के दौरान समाज सेवा कर रहे लड़के से प्यार हुआ. लड़के का यह मददगार स्वभाव आईपीएस के दिल में उतर गया और उसने उसे अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़े- सरिया सीमेंट रेट में दिखी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, अब कुछ ही पैसो में बनेगा आपके सपनो का आशियाना, यहाँ देखे आज का ताजा रेट
उत्तराखंड की IPS अफसर समाज सेवी लड़के से प्यार कर बैठी
प्यार एक ऐसा भाव है, जो किसी से योजना बनाकर नहीं किया जाता. यह तो बस अपने आप हो जाता है. उत्तराखंड में आईपीएस रचिता जुयाल को भी समाज सेवा में लगे एक लड़के से ऐसे ही प्यार हो गया और उन्होंने उसे अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया. अब दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. वे कहती हैं कि लड़कों में थोड़ा जंगलीपना होता है लेकिन उससे भी काफी कुछ सीखा जा सकता है. दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है और उनके फोटो-वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
वर्ष 2015 में UPSC क्लियर कर IPS बनी थी Rachita Juyal
हाल में आईपीएस रचिता जुयाल ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अपनी लव स्टोरी शेयर की है. वीडियो में वे बताती हैं कि उनके पिता भी पुलिस सेवा में रहे हैं. पिता की देखादेखी उन्होंने भी पुलिस सेवा में आने की ठानी और वर्ष 2015 में UPSC क्लियर करके आईपीएस अधिकारी बन गईं. कभी आपने ऐसा नहीं सुना होगा की कोई IPS अधिकारी ने नार्मल लड़के से शादी कर ली हो। आजकल के ज़माने में तो सभी अपने से ऊँचे पोस्ट वाले से शादी करना पसंद करते है।
जानिए कौन है यशस्वी जुयाल?
रचिता बताती हैं कि उन्हें सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी है. पुलिस सेवा में आने के बाद भी उन्होंने अपने इस शौक को जीवित रखा है. वे कई एनजीओ की लगातार मदद करती रहती हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऐसे ही एक सोशल वर्क में उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई. वे यशस्वी को पहले से नहीं जानती थी. बाद में पता चला कि यशस्वी जुयाल प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं. मशहूर डांसर और कॉमेडी एंकर राघव जुयाल के भाई है यशस्वी जुयाल। यशस्वी जुयाल अपनी लाइफ से अलग समाज सेवा में अपना समय ज्यादा देते है।
रचिता को यशस्वी जुयाल की उदारता ने कायल बना दिया
View this post on Instagram
रचिता मुस्कराते हुए कहती हैं कि सोशल वर्क की टीम में उन्हें यशस्वी सबसे समझदार लगे. बातचीत में पता चला कि वे एक आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने महसूस किया कि यशस्वी बहुत उदार हैं और किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते. वे हर समय पॉजिटिव रहते हैं और अपने पास आने वाले हर व्यक्ति को बहुत तवज्जो देते हैं. उन्हें अपने काम से बहुत लगाव है. काफी ज्यादा साधारण और सिंपल रहने वालो में से एक है यशस्वी जुयाल। काफी ज्यादा सोशल वर्क पर ध्यान देते है यशस्वी जुयाल।
ये भी पढ़े- जल्द शुरू करे कम मेहनत में अंधाधुन कमाई वाला बिज़नेस, 10 हजार रूपये क्विंटल बिकता है इसका फूल, जानिए इस खेती के बारे में
जानिए पहली बार IPS Rachita Juyal कहा मिली थी यशस्वी जुयाल से
वे बताती हैं कि धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और फिर उनमें दोस्ती हो गई. एक दिन यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. रचिता कहती हैं कि पुलिस सेवा जॉइन करने के बाद जिंदगी काफी फास्ट हो गई थी लेकिन यशस्वी के आने के बाद उसमें सुकून भरा ठहराव आ गया है.
एक दूसरे के साथ सोशल वर्क को काफी ज्यादा एन्जॉय करते है
वे (IPS Rachita Juyal) हंसते हुए कहती हैं कि लड़के आमतौर पर जंगली जैसे होते हैं लेकिन इस जंगलीपने से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है. हर वक्त एक डिसिप्लिंड लाइन जीने के बजाय कभी कभार कुछ अव्यवस्थित भी करना चाहिए. इससे जिंदगी दिलचस्प हो जाती है. वे बताती हैं कि सोशल वर्क में दोनों की खासी दिलचस्पी है, जिसे वे साथ मिलकर एंज्वॉय करते हैं. रचिता जुयाल इन दिनों उत्तराखंड के गवर्नर की एडीसी हैं.
<p>The post खूबसूरत महिला IPS को हुआ समाज सेवी लड़के से प्यार, कोरोना काल के समय कर रहा था सोशल वर्क, जानिए कौन है लड़का? first appeared on Gramin Media.</p>