लखनऊ,07 मार्च (हि.स.)। होली के पावन पर्व पर मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भेंट की। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री दानिश आजाद अंसारी, एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, विश्वविद्यालय के कुलपतिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इससे पूर्व राज्यपाल से प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों ने भेंट कर होली की बधाई दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत कर्मचारियों को होली के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित कर उन्हें बधाई दी। सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि होली मिल जुलकर रहने और जीवन के रंगों को अपने भीतर आत्मसात करने का त्योहार है। होलिका दहन से हमें सीख मिलती है कि सारे बुरे कर्मों को छोड़कर अच्छे कर्मों को अपनाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि त्वचा के लिए हानिकारक रंगो से बचें और आर्गेनिक रंगों का ही प्रयोग करें।
Source