Alto K10 Xtra Edition आ रहा है अब TATA Punch को टक्कर देने, इसके लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV मीडिया के अनुशार मारुति सुज़ुकी आल्टो इंडिया में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कार है ,जिस कारण से इसकी सेल हर साल से अगले साल बढ़ती नज़र आती है।यह कार अपने रचनात्मक लुक और धमाकेदार माईलेज के कारण इस कार की सेल इंडिया में अभी तक 45 लाख से जायदा ग्राहकों की पसंद बनी है, इस वजह से ग्राहकों की इतनी पसंद कि जाने कि वजह से मारुति कंपनी ने इसकी न्यू मॉडल Alto K10 कार को लॉंच कर के हर किसी को हैरान कर दिया है।
Alto K10 Xtra Edition आ रहा है अब TATA Punch को टक्कर देने
यह भी पढ़े : Yezdi Old Classic असली किंग से देखिये कितनी धाकड़ है नई Yezdi Scrambler, New Yezdi के लुक और फीचर्स के सामने फ़ैल है Bullet
ऑल्टो के10 एक्स्ट्रा एडिशन Alto K10 xtra edition
इसके कारण बहुत सी कम्पनी अपनी कारों को इस कार की बराबरी करने के लिए अपने कार को अपग्रेड कर रही है। मारुति सुज़ुकी कम्पनी के द्वारा लॉंच किये जाने वाला नया Alto K10 xtra edition को लॉंच करने जा रही है जिसका इंटीरियर पॉस्चर पीरी ऑटेरियर पॉस्टर में आपको काफ़ी हद तक नया लुक देखने को मिलेगा इस कार के इंजन में कुछ बदलावों नहीं की गई है।Alto K10 Xtra Edition आ रहा है अब TATA Punch को टक्कर देने, इसके लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV.
नई Alto का डिज़ाइन कैसा है? How is the design of the new Alto?
Alto K10 Xtra Edition आ रहा है अब TATA Punch को टक्कर देने, इसके लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUVमारुति सुज़ुकी alto K10 एडिशन में आपको नये डिज़ाइन के साथ नया लुक ,फुल क्रोम फ़िनिशिंग ,अलाउ में बदलावों, ऑरेंज हेडलाइट के साथ ब्लैक आउट स्किड प्लेट्स,इसके चके स्टील कवर के साथ ,मॉस्क्यूलर बोनोट ,hilogen हेडलैंप बाक़ी अन्य डिज़ाइन कुछ नयी है।
इसके लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV
यह भी पढ़े : अब दूल्हे को खुश करने और दहेज में देने के लिए मात्र 999 रूपये में घर ले जाये TVS Sport, लुक और फीचर्स देख…
नई मारुति सुज़ुकी आल्टो की क़ीमत कितनी होगी How much will the new Maruti Suzuki Alto cost?
सूत्रों के मुताबिक़ मारुति सुज़ुकी की नई आल्टो एडिशन की क़ीमत तक़रीबन 4.5 लाख तक देखी जा सकती है, इस गाड़ी का लॉंच जल्दी ही इसी साल किया जायेगा। इस मारुति सुज़ुकी आल्टो एडिशन में आपको 7.0 की स्मार्ट प्ले डिस्प्ले मिल जाता है और साथ ही साथ पीछे की तरफ़ कैमरा मिल जाता है और ड्यूल टोन फ़ैब्रिक अफोलिस्त्रों, डबल एयर बैग सामने की तरफ़ और 5 गियरबॉक्स के साथ मैनुअली कंट्रोल भी दिया गया है।