Desi Jugaad Viral Video: टूटे बर्तन के देसी जुगाड़ से छोटे बच्चे ने बजाया गजब का म्यूजिक, धुन सुन ख़ुशी से झूम उठेंगे लोग, देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनियाभर में देसी जुगाड़ का कॉन्सेप्ट हर किसी को पसंद हैं.
ये भी पढ़े- तपती गर्मी में धूप से बचने का लगाया देसी जुगाड़, तस्वीर देख घूम जाएगा आपका दिमाग
टैलेंट होने के बावजूद कुछ कारण से वेस्ट चला जाता है
भारत में ऐसे कई टैलेंटेड लोग है जिसमे आप सोच भी नहीं सकते है। परन्तु लाइम लाइट न होने के कारन इनका टैलेंट वेस्ट चला जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनियाभर में देसी जुगाड़ का कॉन्सेप्ट हर किसी को पसंद हैं.
म्यूजिक को इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
म्यूजिक हर किसी को पसंद है और अगर कोई खुद से म्यूजिक को डेवलप करे तो उसकी तारीफ भी खूब होती है. ‘जरूरत ही आविष्कार की जननी है’ यह कहावत इस वीडियो पर जरूर लागू होगी, क्योंकि एक छोटे से बच्चे ने टूटे-फूटे बर्तन का यूज करते हुए जुगाड़ लगाकर एक ड्रम सेट तैयार किया और फिर दो डंडों के सहारे उससे म्यूजिक निकालने लगा.
टूटे फूटे बर्तन और लकड़ी के डंडो से एक छोटे लड़के ने बजाया गजब का म्यूजिक
एक छोटे लड़के ने अपने म्यूजिकल स्किल से इंटरनेट को हैरान करके रख दिया. भले ही बच्चे को असली ढोल और स्टिक्स नहीं मिले, फिर भी रद्दी सामग्री, खाली बर्तन और लकड़ी के डंडों से रिदीम के साथ गजब का म्यूजिक बजाता हुआ नजर आया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर James_Tang_123 नाम के इंस्टाग्राम द्वारा शेयर किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली बच्चे को म्यूजिक को क्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. अगर आप गौर से देखेंगे तो उल्टे रखे बर्तनों को बच्चा उत्साह से पीटता हुआ नजर आया. उसने अपने पैर के पास भी एक सेटअप बनाकर रखा है, जो धुन को और भी इंटरेस्टिंग बना रहा है.
ये भी पढ़े- इस देसी जुगाड़ से पतीले के बाहर नहीं गिरेगा उबलता हुआ दूध, यकीन नहीं होता तो देखे वीडियो
कुछ ही समय में वायरल हो गया यह वीडियो
बच्चे ने डंडे के इस्तेमाल से शानदार धुन निकाली और उसके चेहरे पर एक खुशी नजर आई. वह अपने परफॉर्मेंस का पूरा आनंद ले रहा था. कहने की जरूरत नहीं है कि लोग बच्चे की क्रिएटिविटी से काफी प्रभावित हुए और उसकी प्रतिभा के कायल थे. कुछ ने बच्चे के बारे में जानकारी भी मांगी, ताकि वे उसकी मदद कर सकें और उसके लिए असली ड्रम सेट खरीद सकें. इस पोस्ट पर अब तक 30 लाख से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘पैसे की तुलना में यह खुशी सबसे कीमती है जिसकी कोई कीमत नहीं है’.
<p>The post टूटे बर्तन के देसी जुगाड़ से छोटे बच्चे ने बजाया गजब का म्यूजिक, धुन सुन ख़ुशी से झूम उठेंगे लोग, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>