New Tata Blackbird SUV: Tata की काली चिड़िया काटेगी Creta के पंख, लक्ज़री फीचर्स के साथ मिलेगा सनरूफ, जानिए कब होगी लांच? Tata जल्द ही भारत में अपनी नई टाटा Tata Blackbird SUV लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इस एसयूवी को लेकर कई रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें दावा किया गया है कि यह एसयूवी जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। टाटा की यह SUV आने से Hyundai की टॉप सेल्लिंग Creta को जबरदस्त टक्कर मिलेंगी ।
ये भी पढ़े- Innova के परखच्चे उड़ाने आ रही है KIA की न्यू प्रीमियम MPV, धांसू फीचर्स और Dashing लुक के साथ ज्यादा कंफर्ट और ज्यादा स्पेस
Tata Blackbird में देखने को मिल सकता है यह धांसू इंजन
Tata Blackbird में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन देखने को मिल सकते है। Tata Blackbird के पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर 1199cc RevoTorque टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 130HP की पावर और 178 NM का टार्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, डीजल इंजन में 1497CC का इंजन मिलेगा जो 118HP की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Tata Blackbird के लक्ज़री फीचर्स
अगर हम बात करे Tata Blackbird के शानदार फीचर्स की तो इसमें आपको 10 इंच का Infotainment System, Digital Driver Display, Ventilated Front Seats, Ambient Lighting, In-Car WiFi, Wireless Charger, Sunroof, Cruise Control, Refrigerated Glove Box, Rear Parking Sensors और keyless एंट्री मिलती है। सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Tata Blackbird के A1 क्वालिटी के सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से टाटा ने एसयूवी को छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-टक्कर ब्रेकिंग, इमोबिलाइजर, रोलओवर प्रोटेक्शन, ब्रेक डिस्क वाइपर और हिल डिसेंट प्रोटेक्शन होल्ड कंट्रोल से लैस किया है। सीट बेल्ट वॉर्निंग, स्पीड सेंसर डोर लॉक मौजूद है।
ये भी पढ़े- Nissan ने लांच की कम बजट में धांसू SUV, प्रीमियम फीचर्स और शानदार लुक से देगी Tata Punch को टक्कर
जानिए कब तक लांच हो Tata Blackbird
Tata Blackbird एसयूवी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह एसयूवी 2024 में बाजार में आ सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे जनवरी 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
<p>The post Tata की काली चिड़िया काटेगी Creta के पंख, लक्ज़री फीचर्स के साथ मिलेगा सनरूफ, जानिए कब होगी लांच? first appeared on Gramin Media.</p>