कम उम्र में ही सफ़ेद हो गए बाल तो सरसो के तेल में यह मिलकर इस विधि से बनाये काला, जानिए क्या है वो आपने कई लोगो के बालो को देखा होंगे जो समय से पहले ही सफ़ेद हो जाते है कई बार उम्र कम होने पर भी बाल पक जाते है. आम बोलचाल की भाषा में इसे बाल पकना भी कहते है. आपको पता है बालों में सफेदी आने के पीछे कई वजह हो सकती है, जिसमें फैमिली हिस्ट्री, हर वक्त तनाव में रहना, हेल्दी डाइट न लेना, बालों को धूल, मिट्टी और गंदगी से न बचाना और इसका पोषण सही तरीके से न करना शामिल है.आइये आज इन बालो को काला करने के कुछ घरेलु नुस्खे आपको बताते है.
सरसो के तेल से करे बालो को काला
यह भी पढ़े- शर्ट की जेब में लेकर घूमे Sony के छोटे से डिवाइस को, भभकती धुप में स्वेटर पहनने पर कर देगा मजबूर
आप जानते ही होंगे की सरसों के तेल का इस्तेमाल खाने के तेल के तौर पर काफी ज्यादा किया जाता है, लेकिन ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसके जरिए न सिर्फ बालों को पोषण मिलता है, बल्कि डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की परेशानी भी दूर हो जाती है. इसकी बालो में मालिश करने के और भी बहुत सारे फायदे है.
सरसो में यह मिलाये
यह भी पढ़े- कटरीना और करीना कपूर को फिट रखती है यह खूबसूरत हसीना, पुरे बॉलीवुड में है फिटनेस के चर्चे
आंवले का पावडर- सरसों के तेल में आंवला पाउडर को मिक्स कर लें और गर्म करें. फिर इसे हल्का ठंडा होने पर बालों में लगाएं, कुछ ही हफ्तों में इसका असर नजर आने लगेगा. जानकारी के अनुसार बहुत सरे विटामिन और गुण पाए जाते है
कलौंजी के दाने- आपको बता दे की कलोंजी बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. आप सरसों के तेल में कलौंजी के दाने मिलाकर गर्म कर लें और गुनगुना होने पर सिर पर मालिश करें. इसके रेग्यूलर इस्तेमाल से बालों में डार्कनेस आ जाएगी. बाल काले होते है.
मेथी और करी पत्ते- अब आपको एक और बालो का रामबाण इलाज बताये तो बालों को काला करने के लिए आप 6 चम्मच सरसों के तेल में 2 चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर लें. अब इसमें 2 चम्मच मेथी के दाने और कुछ करी पत्ते को क्रश करके तेल के साथ अच्छी तरह मिला दें और करीब एक हफ्ते के लिए इसे स्टोर कर लें. अब इसे हल्का गर्म करने के बाद बालों की जड़ों से लेकर छोर तक हल्के हाथों से मालिश करें. करीब आधे घंटे के बाद बालों को साफ पानी से धो लें. गर महीने में 15 बार इस प्रॉसेस को फॉलो करेंगे तो इसका असर नजर आने लगेगा. यह थी कुछ सफ़ेद बालो को काला करने की विधि जिसकी मदद से आप सफ़ेद बालो को काला कर सकते है. पर यह विधि करते समय पूरी सावधानी रखे और हो सके तो एक्सपर्ट की सलाह से ही करे. ऐसे ही जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ.
<p>The post कम उम्र में ही सफ़ेद हो गए बाल तो सरसो के तेल में यह मिलकर इस विधि से बनाये काला, जानिए क्या है वो first appeared on Gramin Media.</p>