19 मई को आ रहा Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कमाल के डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में करेगा राज। भारत में Xiaomi अपनी सबसे किफायती सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi A2 है. कंपनी ने फोन लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है. Redmi A2 सीरीज को इस साल की शुरुआत में कुछ यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया गया था. सीरीज में दो फोन (A2 और A2+) होंगे. डिवाइस A1 श्रृंखला के उत्तराधिकारी हैं, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।
Redmi A2एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. Xiaomi ने पिछले साल भारत में A1 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, दोनों की कीमत 10,000 रुपये से कम थी. ऐसे में उम्मीद है कि इनकी कीमत भी 10 हजार के आस-पास होगी.कंपनी के इस स्मार्टफोन A2 की लॉन्च डेट 19 मई होगा. टीजर पोस्ट में A2 को ‘देश का स्मार्टफोन’ कहा गया है. इसमें डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है, जैसा कि टीजर इमेज में देखा जा सकता है.आइये आगे जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन…
यह भी पढ़े :- Toyota की Luxury कार सुपर डुपर हिट फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ 10.73 लाख कीमत और 27 के माइलेज के साथ Hyundai Creta…
Redmi A2 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन
Redmi A2 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Redmi A2 में एक नया ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और दमदार बैटरी है. यह उपकरण नवीनतम Android 13 सॉफ़्टवेयर के साथ आता है. A2+ और A2 में केवल फिंगरप्रिंट स्कैनर का अंतर है. दोनों फोन 6.52 इंच के एचडी+ आईपीएस LCD डिस्प्ले के साथ 1600 x 720 पिक्सल की रिजॉल्यूशन सपोर्ट करते हैं. डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है. फोन के चारों ओर बेज़ल थोड़े मोटे हैं, जो इस प्राइस रेंज के फोन में आम है. फोन मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा.
Redmi A2 का डिजाइन
19 मई को आ रहा Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कमाल के डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में करेगा राज। Redmi A2 का डिजाइन की बात करे तो आधिकारिक इवेंट माइक्रोसाइट फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की पुष्टि करता है. A2 में पीछे एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसके बगल में एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है. कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन आउटगोइंग मॉडल जैसा ही है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जो A2+ में मिलता है .
यह भी पढ़े :- धमाका करने आ गई Hyundai की नई i20 Facelift, कतई जहर लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Maruti और Tata देगी टक्कर
Redmi A2 के कैमरा और बैटरी
19 मई को आ रहा Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कमाल के डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में करेगा राज। Redmi A2 के कैमरा और बैटरी पैक की बात करे तो,फोन 5000mAh की बैटरी पैक करते हैं और 10W चार्जिंग सपोर्ट देते हैं. बॉक्स में एक चार्जर है.इसके साथ ही इसके पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है. फोन में 8MP का प्राथमिक कैमरा और एक QVGA लेंस है. सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।