अपने घर में पौधा लगाना चाहता है. कुछ लोग पूजा पाठ करने के लिए कई तरह के पौधे लगाते हैं ताकि घर में सुख शांति हो और खुशियां बनी रहे.
वहीं कुछ लोग शौक से भी बहुत सारे पौधे लगाते हैं जिससे उनके घर में खुशी बनी रहे और लोग सुखी और संपन्न में जीवन व्यतीत कर सकें. तुलसी का पौधा हमें ऑक्सीजन देता है और इसके साथ ही साथ कई तरह के और भी पौधे होते हैं जिसको लगाने से घर में शांति बनी रहती है और पॉजिटिविटी आती है.
घर में भूलकर भी ना लगाए ऐसे पौधे,वरना छा जाएगी भयंकर गरीबी,घर में हो जाएगा भूत-प्रेत का साया
Also Read:Vastu Tips-घर पर करे यह छोटा सा टोटका, घर में आने लगेंगे अपार धन और दौलत
लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिनको अगर आप अपने घरों में लगाएंगे तो आपकी खुशियां बर्बाद हो सकती है और आपके घरों में नेगेटिव इटिया सकती है. इतना ही नहीं इस पौधे को लगाने से आपके घर में भूत-प्रेत का साया भी हो सकता है
ऐसे पेड़-पौधे लगाने से घर में कलह, स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां और गरीबी जैसी परेशानियां होने लगती हैं. अगर शांतिपूर्ण जीवन बिताना चाहते हैं तो भूलकर भी ऐसे पेड़-पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए.
घर में भूलकर भी ना लगाए ऐसे पौधे,वरना छा जाएगी भयंकर गरीबी,घर में हो जाएगा भूत-प्रेत का साया
पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ की बड़ी मान्यता है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है और पीपल की पूजा की जाती है. कई लोग पूजा की सुविधा के लिए पीपल के पेड़ को घर में लगा लेते हैं लेकिन घर में ये पेड़ लगाना शुभ नहीं माना जाता है. अगर खुद से छोटे पेड़ आ जाएं तो उन्हें हटा देना चाहिए.
बबूल का पेड़ लगाना शुभ नहीं माना जाता है. इस पेड़ को घर में लगाने से घर में बीमारियों का वास बना रहता है. बबूल वाले घर के लोग हर समय शारीरिक समस्याओं का सामना करते हैं. अगर आपके घर के पास बबूल का पेड़ है तो ध्यान रखें कि मुख्य दरवाजे के सामने न हो.
कैक्टस का पौधा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कैक्टस का पौधा लगाना अशुभ होता है. इस पौधे से कलह और लड़ाइयां होती हैं. कैक्टस कांटेदार पौधा होता है, ये घर-परिवार की मधुरता में खलल डाल सकता है. कैक्टस लगाने से दरिद्रता भी आती है. ये कांटेदार पौधा रिश्तों को उलझाने का काम करता है.
इमली का पेड़ नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इमली का पेड़ होना अशुभ माना जाता है. ये भी कांटेदार पेड़ों की श्रेणी में आता है. इमली का पेड़ लगाने की वजह से कलह होने लगती है. ये पेड़ दरिद्रता का कारण भी बनता है.