छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर समेत 11 जवान शहीद हो गए हैं. आपको बता दें कि यह जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड डीआरजी के थे. इसके साथ ही साथ एक ड्राइवर भी इस हमले में मारा गया है.
बड़ी खबर:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला,11 जवान शहीद
Also Read:MP News:इंदौर मंदिर विध्वंस आंदोलन के आगे झुके सीएम शिवराज, कहा- फिर वहीं बनेगा मंदिर
आपको बता दें कि अरुण पूर्व में इस बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया गया है. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आपको बता दें कि नक्सलियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है.
बड़ी खबर:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला,11 जवान शहीद
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दोषियों को हर हाल में सजा दिया जाएगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम दौर में है और नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.
लेकिन सबसे बड़ी बात है कि हमेशा बयान देने के बाद नक्सलवाद जड़ से खत्म क्यों नहीं होता है और हर बात देश के जवान शहीद होते रहते हैं. छत्तीसगढ़ में कभी बीएसएफ के जवान तो कभी सीआरपीएफ के जवान और अब डीआरजी के जवान शहीद हो गए हैं.
बता दे कि यह बड़ा हमला तब हुआ जब जवान गश्त से वापस लौट रहे थे और जिसके बाद नक्सलियों ने बम से वाहन पर हमला कर दिया. नक्सलियों के बड़े हमले में देश के 11 जवान शहीद हो गए.मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े नेता ने इस घटना पर शोक जताया है.